Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Planetary Transit 2022

Mercury Transit - बुध के अस्त होने से बढ़ेगी इन राशियों की परेशानी

Mercury Transit: मार्च में बुध कुंभ राशि में अस्त होने जा रहे हैं। बुध के अस्त होने से इन राशियों पर पड़ेगा प्रतिकूल प्रभाव। आइए जानते हैं कि बुध के कुंभ राशि में/ Mercury in Aquarius अस्त होने से किन राशियों पर क्या असर होगा? वृषभ राशि: वृषभ राशि/ Taurus Daily Horoscope के लोगों को आर्थिक दिक्कतें होंगी. कुछ लोगो की नौकरी में बाधाएं आएंगी. मिथुन राशि: मिथुन राशि के लोगों की सेहत नाजुक रहेगी. करियर ( Free Career Astrology Prediction ) के लिए भी समय चुनौतीपूर्ण रहेगा. पारिवारिक सुख व मानसिक शांति में कमी महसूस होगी। सिंह राशि: आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव लगे रहेंगे. पारिवारिक जीवन में उथल-पुथल संभव है. कन्या राशि: सेहत नाजुक रहेगी। निर्णय शक्ति कमजोर रहेगी। नौकरी में समस्याएं ( Job issues as per Astrology ) आएंगी. आर्थिक नुकसान होने की संभावना है. तुला राशि: कार्यों में अवरोध आएंगे. आपके ख़र्चों में वृद्धि होगी. मकर राशि: नौकरी में परेशानी बढ़ेगी। आर्थिक स्थिति व स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव लगा रहेगा. यदि आप अपनी राशि का दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढना चाहते है तो इस लिंक पर क्लि

Rahu Transit 2022 - 18 महीने बाद इन राशियों को होने वाला है जबरदस्त धनलाभ

Rahu Transit 2022: मेष राशि में प्रवेश करेंगे राहु। राहु 17 मार्च को मेष राशि में प्रवेश ( Rahu Transit in Aries ) करने जा रहे हैं। ज्योतिष शाष्त्र में राहु को एक छाया ग्रह माना गया है, जिसका संबंध शेयर, धार्मिक यात्राएं, विदेश यात्रा ( Foreign Travel by birth chart ), महामारी, राजनीति से होता है। राहु का मेष राशि प्रवेश से इन राशियों को लाभ और इन्हे नुकसान। आईये जानते है कि किन राशियों को होगा इसका लाभ मिथुन राशि: मिथुन राशि ( Gemini Daily Horoscope ) में राहु ग्रह 11वें भाव में गोचर करेंगे इस अवधि में आय में वृद्धि होने की संभावना है व्यापार में कोई नई डील फाइनल होने की संभावना है राजनीति में सक्रिय लोगों के लिए भी यह अवधी सही है कर्क राशि: इस राशि के लिए राहु का गोचर लाभकारी सिद्ध होने वाला है इस राशि में राहु नवम भाव में गोचर कर रहे हैं इस अवधि में किस्मत का पूरा साथ मिलेगा रेस्टोरेंट, अनाज या खाने- पीने से संबंधित बिजनेस के लोगों के लिए यह अवधी लाभकारी सिद्ध होने वाली है मीन राशि: मीन राशि ( Pisces Daily Horoscope ) में राहु दूसरे भाव में गोचर करेंगे इस अवधि में आर्थिक स्थिति

Gajkesari Yoga - क्यों है खास इस बार का होलिका दहन?

Moon Jupiter Conjunction: होली रंगों का त्योहार है/ Festival of Colors होली से पहले होलिका दहन का पर्व मनाया जाता है। इस होलिका दहन पर गुरु और चंद्रमा मिलकर बनायेंगे गजकेसरी योग, जिस व्यक्ति की कुंडली में गजकेसरी योग / Gajkesari Yoga होता है वह शेर की भांति अपने शत्रुओं का नाश करता है और हाथी जैसी गज़ब की शक्ति छिपी होती है। इस योग को बहुत शक्तिशाली राजयोग माना जाता है। इस योग के किस राशि के जीवन में होगा बदलाव? सिंह राशि बिज़नेस में कोई बड़ा धन लाभ होने की संभावना है नौकरीपेशा जातकों का प्रमोशन ( Job Promotion by birth chart ) होने के योग बने हुए हैं आपकी सेहत बहुत ही अच्छी रहने वाली है प्रेम और वैवाहिक जीवन अच्छा रहने वाला हैं कुंभ राशि आर्थिक लाभ मिलने की संभावना है प्रेम और वैवाहिक जीवन अच्छा रहने वाला हैं धार्मिक कार्यो मे रुची बढ़ सकती है बिजनेस और नौकरी ( Job or Business by birth chart ) वालों को सफलता इंतजार रहेगा अधिक जानकारी के लिऐ हमारे वेबसाईट पर क्लिक करें यदि आप गजकेसरी योग अथवा आप होलि/ Holi के अवसर पर अपना दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढना चाहते है तो यहा क्लिक कर

Planetary Transit 2022: मार्च में इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे बुध, सूर्य और शुक्र

Planetary Transit 2022: मार्च के महीने में होने वाली है कई बड़े ग्रहों का गोचर/ Planetary Transit , जिसका प्रभाव कुछ राशोयों के ऊपर पड़ेगा। मार्च माह में बुध, सूर्य और शुक्र करेंगे गोचर इस गोचर से कुछ राशियों के भाग्य का होगा उदय। आइए जानते हैं मार्च के महीने में किन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ मिथुन राशि वैवाहिक जीवन सुखमय होगा ऑफिस में मिलेंगे कई अवसर जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैं क्वालिटी टाइम संतान से मिल सकता है कोई शुभ समाचार नौकरी और बिजनेस ( Job or Business by date of birth ) में मिल सकती है तरक्की कर्क राशि ऑफिस में बड़े अधिकारियों के साथ रहेंगे आपके रिश्ते अनुकूल करियर में नए अवसर ( Success in Career as per Astrology ) प्राप्त होंगे जीवनसाथी के साथ तालमेल अच्छा रहेगा पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा आर्थिक पक्ष मजबूत होगा Chaitra Navratri 2022 : Know Date, Shubha Muhurat and Puja Vidhi वृश्चिक राशि ऑफिस में आपके काम की होगी सराहना जीवनसाथी का मिलेगा साथ धन - लाभ होगा जो करेगा आपके आर्थिक स्थिति को बेहतर कार्यों में सफलता के बन रहे हैं योग मीन राशि भाग्य देगा आपका साथ शिक्

Saturn Transit 2022 | Shani ka Gochar | Shani ka Rashi Parivartan | Satu...

Saturn Transit 2022: मार्च माह में इन 4 राशि वालों को `विपरीत राज योग` दिलाएगा अपार सफलता। शनि देव की कृपा बना देगी आपको रंक से राजा वहीं शनि देव की कुदृष्टि कर सकती है बुरा हाल। 24 फरवरी 2022 से शनि देव अपनी राशि मकर में/ Saturn Transit in Capricorn हैं अस्त इसके चलते इन राशि वालों को मार्च में होगा तगड़ा फायदा। इन 4 राशियों को नौकरी/Job, बिजनेस/Business और राजनीति में मिलेगा जबरदस्त लाभ। इसके अलावा पुरानी बीमारियों से मिल सकती है राहत| शनि देव करेंगे आपके ऊपर धन की वर्षा मिथुन राशि: विपरीत राजयोग दिलाएगा जबरदस्त लाभ कारोबार में होगा बड़ा लाभ और कोई महत्वपूर्ण डील होंगी सील निवेश के लिए समय है अनुकूल राजनीति में भी मिल सकता है बड़ा लाभ ( P olitical Career predictions by birth chart ) सिंह राशि: विपरीत राजयोग दिलाएगा बड़ा धन लाभ कमाई बढ़ेगी, आर्थिक स्थिति में होगा सुधार आपके काम की तारीफ होगी और विदेश से जुड़े काम में होगा लाभ पुराने रोगों से मुक्ति मिल सकती है वृश्चिक राशि: विपरीत राजयोग कराएगा धन की वर्षा जॉब/बिजनेस ( Job or business by birth date ) में होगी तरक्की विदेश से ध

What do Venus and Mars represent?

Venus has a planetary sway over the harmonious Libra and the sensual Taurus, which are interlinked not by their common characteristics but by their mutual linking with Venus. Venus has its marked impact on your choice of décor, music, and even color. We can recognize our preferences, pleasures, and just everything merry and beautiful. Our aesthetic leanings, desires, tastes, and the choice of our partners give the world a hint about us. They not only belong to the worldly realm but also the beauty hemisphere. Mars has abundant masculine energy that governs both Aries and Scorpio. Mars signifies energy in its raw state. If he is afflicted, he can make you impatient, rash, and impulsive, but on a positive note, he can imbue the sense of adventure, assertiveness, and forthrightness in us. His energy can mar or make a person into what he is. If he is good in a chart, the native would have ambition and achievement.  Venus represents creature comforts and pleasure. For males, it can represen

What happens when Sun and Mercury are together in Aquarius?

Astrology is an Art and Science both at the same time. It gives out predictions based on planetary permutations and combinations at a certain point in time. Every now and then, Yoga is formed with the combinations of planets and their relations with the signs. These combinations impact a sign or signs in a distinct manner. Yogas can give positive results to people based on their potency. It is the time when the Sun and Mercury are coming together in Aquarius making a Budhaditya Yoga. In this blog, we will take into consideration the Effects of Sun-Mercury Conjunction in Aquarius on the folks. What is Budhaditya Yoga? Budhaditya yoga is the result of the conjunction of the Sun with Mercury in certain houses in the natal chart. Royals or people in similar positions exhibit this yoga in their natal chart. Budha is another name for Mercury and Aditya is another name for the Sun, and Budhaditya Yoga is a culmination of sharpness of wits and academic accomplishments in one personality. Many

Mercury Transit: क्या है बुध राशि परिवर्तन और कैसे होगा इस योग से लाभ

Mercury Transit 2022: ज्योतिष के अनुसार कुल नौ ग्रह है और जब भी यह अपनी राशि बदलते हैं, वह किसी ना किसी के लिए कुछ खास परिणाम देकर जाते हैं। ऐसे ही ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध 6 मार्च को अपनी राशि बदलने जा रहे हैं। आपको बता दें कि 2022 में इस ग्रह का यह पहला राशि परिवर्तन/ Planetary Transit या गोचर होगा। बुध 6 मार्च को शनि की राशि कुंभ में गोचर करेंगे। इस राशि में शनि के गोचर/ Saturn Transit का सभी 12 राशियों पर कुछ न कुछ प्रभाव पड़ेगा। लेकिन मुख्य रूप से इस गोचर इन 3 राशियों की किस्मत चमकने वाली है। इन राशि के लोगों की तार्किक शक्ति और संवाद कौशल बढ़ेगा। आप इस दौरान जरूरी निर्णय लेने में सक्षम रहेंगे। चलिए जानते हैं कौन सी है यह राशियां। इन राशियों की बदलेगी किस्मत बुध राशि परिवर्तन ( Mercury Enter in Aquarius ) से इन राशियों की किस्मत में एक नया मोड़ आने वाला है। चलिए जानते हैं उन तीन राशियों के बारे में। मेष राशि: बुध मेष राशि के ग्यारहवें भाव में स्थित रहेगा। नौकरी कर रहे लोगों के लिए यह समय विशेष रूप से लाभकारी साबित होगा। मेहनत का फल प्राप्त होगा जिससे आय में वृद्ध

Venus Transit 2022: फरवरी मे शुक्र देव बदलेगें राशि इन राशियों को होगा लाभ

Venus Transit 2022: ग्रह गोचर/ Planetary Transit का सभी 12 राशियों पर पड़ता है प्रभाव। शुक्र है धन, वैभव और संपदा का कारक लेकिन 27 फरवरी को करेंगे अपने मित्र राशि मकर में गोचर/ Venus Transit in Capricorn इस गोचर से कुछ राशियों को होगा जबरदस्त लाभ। मेष/Aries: नई नौकरी ( Job Astrology Predictions ) मिलने की है संभावना बिजनेस में हो सकता है अचानक धन लाभ अतीत में किए गए निवेश का लाभ मिल सकता है वृषभ/Taurus: भाग्य का मिलेगा साथ प्रमोशन ( Job Promotion Yoga ) के बन रहे हैं योग और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों को किस्मत का साथ धनु/Sagittarius: आर्थिक स्थिरता आएगी। धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिल सकता है। अटका हुआ धन वापस मिल सकता है। सेहत ( Health Astrology Predictions )में सुधार होगा। मीन/Pisces: इस गोचर से प्रभाव अनुकूल परिणाम मिलेंगे। पेशेवर जीवन में सफलता हासिल होगी। मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ महसूस करेंगे। यदि आप अपनी राशि के संबंध में दैनिक भविष्यवाणी / Daily Horoscope Predictions प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें।

Sun Transit 2022: शनि के घर में सूर्य का प्रवेश, जानें अपनी राशि पर इसका प्रभाव

Sun Transit 2022 : जब हम ज्योतिष शास्त्र में महत्वपूर्ण ग्रहों के बारे में पढ़ते हैं तो सूर्य, शनि और गुरु को सबसे महत्वपूर्ण ग्रहों की सूचि में शीर्ष पर रखा जाता है। फरवरी 2022 ऐसा महीना है, जब सूर्य, शनि और गुरु तीनों ग्रहों की स्थिति में अहम बदलाव होने वाले हैं। वैदिक ज्योतिष/ Vedic Astrology के अनुसार, सूर्य, शनि की राशि कुंभ में प्रवेश/ Saturn Transit in Aquarius करेंगे। वहीं कुंभ में पहले से ही गुरु मौजूद हैं। सूर्य के प्रवेश करते ही गुरु/Jupiter का तेज कम हो जाएगा और वह अस्त हो जाएंगे। हिंदुं पंचांग/ Hindu Panchang के अनुसार, सूर्य 13 फरवरी को कुंभ में प्रवेश/ Sun Transit in Aquarius करने जा रहे हैं। चूंकि गुरु सबसे शुभ ग्रह है, इसलिए इसका अस्त होना सभी राशियों के लिए अच्‍छा नहीं होता है। लेकिन कुछ राशियों पर इसका सकारात्मक परिणाम भी पड़ता है। कुंभ पर होगा सबसे ज्यादा प्रभाव इस ग्रह योग का असर वैसे तो सभी राशि वालों पर पड़ेगा, लेकिन कुंभ राशि/ Aquarius Horoscope के लोगों के लिए यह समय सबसे ज्यादा भारी पड़ सकता है। इस दौरान कुंभ राशि वालों को बड़े निर्णय लेने से बचना चाहिए।

Planetary Transit: फरवरी में इन 5 राशि वाले व्यक्तियों का होगा भाग्योदय

Planetary Transit 2022 : जब भी कोई ग्रह अपनी राशि बदलता है तो वह लग भग हर राशि पर प्रभाव डालता है। लेकिन कुछ ग्रह योग कुछ राशियों पर विशेष प्रभाव डालती है। उदाहरण के तौर पर इस महीने ग्रहों की स्थिति में कुछ खास परिवर्तन होने वाला हैं, जिसका सीधा प्रभाव इन 5 राशियों पर होने वाला है। फरवरी 2022/ February 2022 में भी लगभग सभी प्रमुख ग्रह – गुरु , बुध , सूर्य , मंगल आदि की स्थितियों में बदलाव होने वाला है। ग्रहों की स्थितियों में हो रहे यह आधा दर्जन से ज्यादा बदलाव इन 5 राशि वालों के लिए बेहद शुभ होंगे और भाग्य भी आपका साथ देंगे। इन राशि वालों पर धन और खुशियों की बरसात हो सकती है। इन राशियों की फरवरी में हो सकती है चांदी चलिए जानते हैं किन 5 राशियों को मिलने वाली है गुड़ न्यूज – मेष राशि – मेष राशि वालों के लिए फरवरी का ग्रह परिवर्तन/ Planetary Transit बहुत लाभदायक साबित होने वाला है। इस दौरान कॉन्फिडेंस बढ़ेगा। करियर और कारोबार में तरक्की होगी। धन लाभ होगा और बिजनेस में नए मौके भी मिलने की प्रबल संभावना बनी हुई है। वृषभ राशि – वृषभ राशि वालों को करियर में बड़ा लाभ मिलेगा ( Success in

Mercury Transit: 6 मार्च तक नहीं बदलेंगे बुध अपनी चाल, इन राशियों को हो सकती है चांदी

Mercury Transit 2022 : ज्योतिष में बुध को विशेष स्थान प्राप्त है। बुध देव को बुद्धि, तर्क, संवाद, गणित और मित्रता का कारक ग्रह कहा जाता है। इस समय बुध मकर राशि में / Mercury Enter in Capricorn विराजमान हैं। बुध की चाल 6 मार्च तक स्थिर रहेगी। बुध 6 मार्च 2022 तक मकर राशि में ही विराजमान रहेंगे। बुध के मकर राशि/ Capricorn Daily Horoscope में रहने से कुछ राशियों का भाग्योदय होना तय है। बुध के शुभ होने पर व्यक्ति का सोया भाग्य भी जाग जाता है। वृषभ राशि पारिवारिक समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। शुभ समाचार मिल सकते हैं। इस दौरान आपको कार्यक्षेत्र में सफलता मिल सकती है। परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेगा। धन- लाभ होने के योग बन रहे हैं। वृश्चिक राशि आपके बिगड़े काम बनेंगे। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को शुभ समाचार मिलेगा। सरकारी नौकरी ( Government Job Astrology ) करने वाले जातकों के लिए समय उत्तम है। अचानक धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है। इस दौरान आपको आर्थिक लाभ होने के योग बनेंगे। वाणी में मधुरता रहेगी। धनु राशि इस दौरान आपकी वाणी में मधुरता रहेगी। आप हर काम में सफलता हासिल करेंगे। कार्यस्थल पर

Jupiter Transit: 22 फरवरी को अस्त होंगे देवगुरु बृहस्पति, जानें किन राशियों पर पडेगा प्रभाव

Jupiter Transit 2022 : वैदिक ज्योतिष के अनुसार किसी भी ग्रह के राशि परिवर्तन/ Planetary Transit , अस्त या उदय होने का सीधा असर 12 राशियों पर पड़ता है। गुरु 22 फरवरी 2022 को कुंभ राशि/Aquarius Horoscope में अस्त होने जा रहे हैं और 23 मार्च 2022 तक इसी अवस्था में रहेंगे। गुरु अस्त का 5 राशियों को मिलेगा विशेष लाभ। वैदिक ज्योतिष में गुरु को शुभ फलदायी ग्रह माना गया है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, जन्म कुंडली / Birth Chart में गुरु ग्रह की स्थिति शुभ होने पर व्यक्ति को हर क्षेत्र में सफलता हासिल प्राप्त होती है। गुरु की कमजोर स्थिति से जातक को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। गुरु धनु व मीन राशि/Pisces Horoscope के स्वामी ग्रह हैं। यह कर्क राशि/Cancer Horoscope में उच्च व शनिदेव की राशि मकर में नीच के माने जाते हैं। गुरु की कृपा से होता है लाभ गुरु को धन-संपदा, सुख, शिक्षा, धार्मिक कार्य, भाई, पुण्य व दान आदि का कारक माना जाता है। बृहस्पति 27 नक्षत्रों/ Nakshatra में से पुनर्वसु, विशाखा और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र/ Poorvabhadrapad Nakshtra के स्वामी हैं। ऐसा माना जाता है कि जिस व्यक