Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Planetary Transit

Mercury Transit: Budha ka Tula Rashi me Pravesh

Budh ka Tula me Pravesh : बुध-शुक्र की युति से जल्‍द शुरू होंगे इन राशि वालों के अच्‍छे दिन बुध ग्रह तुला राशि में प्रवेश / Mercury Transit in Libra करने वाले हैं. वहां उनकी शुक्र के साथ युति कई राशियों / Zodiac Signs के लिए बेहद शुभ साबित होगी. मेष: मेष राशि / Aries Horoscope के जातक के करियर के लिए यह समय शानदार रहेगा. कार्यक्षेत्र में व्यस्तता बढ़ेगी और उसका अच्छा फल भी मिलेगा. मिथुन: मिथुन राशि / Gemini Horoscope के लोगों के करियर के लिए भी यह शुभ समय होगा. खासतौर पर नया बिजनेस शुरू करने के लिए यह समय बहुत अच्छा है. मान-सम्मान मिलेगा और परिवार में खुशहाली रहेगी. कन्या: कन्या राशि / Virgo Horoscope के जातकों के लिए परिवार के लिहाज से यह समय बहुत अच्छा साबित होगा. फिर चाहे बात रिश्‍तों की हो या पारिवारिक कारोबार की हो या धन-संपत्ति की हो. तुला: तुला राशि / Libra Horoscope के जातकों के करियर के लिए बुध का राशि परिवर्तन शुभ है. खासतौर पर कारोबारियों को बहुत लाभ होगा. पुराना अटका हुआ पैसा मिलेगा. प्यार-शादी के लिए समय अच्छा है. धनु: धनु राशि / Sagittarius Horoscope के लोगो

Venus Transit: Shukra Parivartan in Tula | शुक्र ग्रह का तुला राशि मे गोचर

Astrology Predictions: लग्जरी लाइफ देने वाले शुक्र ग्रह इन 2 राशियों पर रहेंगे मेहरबान शुक्र ग्रह सुख-सुविधाओं, प्रेम/Love, विवाह/Marriage और सुख के कारक ग्रह हैं. जिन लोगों की कुंडली/Kindli में शुक्र ग्रह अच्‍छी स्थिति में रहता है, उन्हें अपनी जिंदगी में तमाम सुख-सुविधाएं मिलती हैं. 5 सितंबर को रविवार रात 12:00 बजे राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. वे नीच राशि कन्या/Virgo से निकलकर अपनी राशि तुला में प्रवेश करेंगे. तुला/Libra शुक्र ग्रह की राशि है, इसके अलावा वृषभ राशि/Taurus Horoscope के भी स्वामी हैं. शुक्र 1 अक्टूबर तक तुला में रहेंगे और इस दौरान इन 2 राशियों पर सबसे ज्यादा मेहरबान होगें। वृषभ राशि: शुक्र का राशि परिवर्तन/ Venus Transit in Libra वृषभ राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ साबित होगा. इन लोगों को जॉब में बहुत लाभ होगा. पैसे कमाने के एक से ज्यादा मौके मिल सकते हैं. कुल मिलाकर करियर और पैसे के लिहाज से यह समय अच्छा रहेगा. तुला राशि: इस राशि के लोगों के लिए शुक्र का अपनी राशि तुला में आना पैसे की बारिश करने वाला साबित होगा. इन लोगों की आर्थिक स्थिति में अच्‍छा-खासा सुधार

Jupiter Transit: देवगुरु बृहस्पति की वक्री चाल 14 सितंबर तक कुम्भ राशि मे

  देवगुरु बृहस्पति/ Jupiter Transit इस समय कुंभ राशि में वक्री/उलती चाल चल रहे हैं:  देवगुरु बृहस्पति 14 सितंबर तक कुंभ राशि में वक्री चाल चलेंगे। इसके बाद गुरु मकर राशि में मार्गी/गोचर हो जाएंगे। देवगुरु बृहस्पति की उल्टी चाल कुछ राशियों के लिए अशुभ है। इन राशियों को विशेष सावधान रहने की आवश्यकता है।  1. मेष राशि/Aries  2. कर्क राशि/Cancer  3. तुला राशि/Libra 4. मकर राशि/Capricorn 5. सिंह राशि/Leo अधिक जानकारी के लिये यहाँ क्लिक करे : https://www.vinaybajrangi.com/planetary-transit/jupiter-transit.php To know, your Daily Horoscope/दैनिक राशिफल click here: https://www.vinaybajrangi.com/horoscope/daily-horoscope.php हिंदी मे राशिफल जानने के लिये यहाँ क्लिक करे : https://www.vinaybajrangi.com/hindi/horoscope/daily-horoscope.php