Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Saturn in Aquarius

Diwali 2023: दिवाली से पहले इन 4 राशि वालों पर बरसेगा धन

Diwali 2023 : 3 नवंबर 2023 को धन के कारक शुक्र ग्रह करेंगे कन्‍या राशि में गोचर/ Venus Transit in Virgo और इसके अगले दिन 4 नवंबर 2023 को शनि कुंभ राशि में/ Saturn Enter in Aquarius होंगे मार्गी। इस तरह शुक्र और शनि की चाल में बदलाव से चमकेगी इन राशियों की किस्मत मेष राशि धन की प्राप्ति होगी फंसा हुआ पैसा वापस मिल सकता है नौकरी में बदलाव करने के अवसर प्राप्त होंगे/ Job Change as per birth chart वृषभ राशि उन्नति की राह पर आप अग्रसर होंगे आर्थिक स्थिति में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा अविवाहितो का विवाह तय हो सकता है मिथुन राशि अप्रत्याशित धन लाभ हो सकता है आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है/ Daily Finance Horoscope कानूनी विवाद में फैसला आपके पक्ष में होगा मकर राशि आपकी धन संबंधी समस्याएं दूर होंगी पैतृक संपत्ति से लाभ हो सकता है/ Ancestarl Property Yoga in Kundli नौकरी व व्यापार में लाभ प्राप्त हो सकता है

Shani Uday 2023: शनि उदय से इन 5 राशियों की बढ़ेंगी मुश्किलें

Kumbh Rashi me Shani Uday : 5 मार्च को शनिदेव होंगे उदित, इन राशियों के जीवन में आएगी खुशियां वृषभ राशि नौकरीपेशा लोगों की होगी तरक्की/ Job Promotion Yoga in Kundli मान-सम्मान व में होगी वृद्धि सुख-सौभाग्य में होगी बढ़ौतरी तुला राशि वैवाहिक जीवन रहेगा बेहतरीन व्यापारियों को जबरदस्त लाभ मिलने की संभावना मकर राशि सेहत रहेगी अच्छी/ Health Astrology Prediction जबरदस्त आर्थिक लाभ होने के संकेत प्रेम जीवन रहेगा शानदार कुंभ राशि मानसिक शांति में होगी वृद्धि प्रॉपर्टी लेने के हैं शानदार योग घरेलू जीवन में आएगी सुख-शांति यदि आप अपनी राशि में शनि उदय का प्रभाव जानना चाहते है या अपनी राशि दैनिक राशिफल/ Daily Horoscope अथवा साप्ताहिक राशिफल/ Weekly Horoscope पढना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें।

Shani Ast 2023: 30 जनवरी को शनिदेव हो रहे हैं अस्त

न्याय के देवता शनि 30 जनवरी को होने जा रहे अस्त, इन राशियों पर छाएगा बड़ा संकट। न्याय के देवता कहे जाने वाले शनि देव 30 जनवरी को कुंभ राशि में अस्त होने जा रहे हैं। शनि के इस राशि परिवर्तन से 3 राशियों की जीवन में संकट के बादल छाने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि वे राशियां कौन सी हैं और इस संकट से बचाव के उपाय क्या हैं वृश्चिक राशि आपका निवेश अटक सकता है नौकरी-कारोबार में होगी समस्या माता-पिता की सेहत का ख्याल रखें सिंह राशि दांपत्य जीवन में आ सकती है कड़वाहट आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ सकता है/ Leo Finance Horoscope नया कारोबार या नौकरी की शुरुआत करने की न सोचे कर्क राशि झेलनी पड़ सकती हैं स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कतें/ Health Astrology Prediction पारिवारिक मामलों में कलह बढ़ेगी आर्थिक तंगी से परेशान रहेंगे अस्त शनि से कुप्रभावों से ऐसे करें बचाव अगर आप सेहत से जुड़ी दिक्कतें झेल रहे हैं तो शनिवार के दिन मछलियों को दाना डालें और साथ ही बीज मंत्र 'ऊं प्राँ प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः' का जाप करें आर्थिक दिक्कतों को दूर करने के लिए शनिवार के दिन नारियल का छोटा सा हिस्सा काटकर उसमें शक

30 जनवरी को अस्त हो रहे शनि देव – आपके लिए कैसा रहेगा ये समय?

जनवरी 2023 में साल का सबसे बड़ा परिवर्तन हुआ। साल के शुरू में ही शनि देव राशि परिवर्तन कर अपनी मूलत्रिकोण राशि कुम्भ में विराजमान हो गए हैं यह बड़ा परिवर्तन 17 जनवरी 2023 को हुआ। शनि ग्रह जब राशि परिवर्तन करते हैं तो दुनिया भर में एक हलचल सी देखने को मिलती है। कई लोग कुछ नया शुरू करते हैं, कुछ पुराना छोड़ आगे बढ़ते हैं, किन्हीं को समस्याओं से छुटकारा मिलता है तो कुछ समस्याओं में फंस जाते हैं।   कब अस्त होंगे शनि देव? शनि 30 जनवरी 2023 को कुंभ राशि में अस्त हो रहे हैं। ज्योतिष में शनि ग्रह बहुत ही प्रभावशाली ग्रह है और व्यक्ति के जीवन के कई पहलुओं को प्रभावित करता है। शनि को ज्योतिष में कर्म व न्याय का ग्रह कहा गया है जो जातक को उसके कर्मों के अनुसार अच्छे व बुरे फल देता है। शनि, एक उग्र, ठंडा, कठोर और क्रूर ग्रह है, जो सख्ती से न्याय करता है। शनि का अस्त होना भी एक महत्वपूर्ण घटना है। जब कोई ग्रह अस्त होता है तो वह अपने फल देने में असमर्थ हो जाता है। एक अस्त ग्रह बिलकुल प्रभावहीन बन जाता है। जिन राशियों को अच्छा परिणाम मिलना होता है उनके लिए नुक्सान तो जिन राशियों को बुरा परिणाम मिलना होता

Saturn Transit in Aquarius - कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे शनि देव

Saturn Transit 2023:   17 जनवरी को कुंभ राशि में प्रवेश/ Saturn Transit in Aquaruis करेंगे न्याय के देवता शनि, इन राशि वालों के ऊपर जमकर बरसेगा मनी वृषभ राशि किस्मत रहेगी बेहद अच्छी। नौकरीपेशा लोगों को मिलेंगे बेहतरीन परिणाम। वैवाहिक जीवन में बढ़ेगा प्यार। व्यापारियों के कारोबार में वृद्धि होने के संकेत। तुला राशि निसंतान दंपतियों के घर में गूंजेगी किलकारियां। विद्यार्थियों को शानदार परिणाम मिलने के संकेत। शेयर बाजार से जबरदस्त मुनाफा होने के योग. आर्थिक स्थिति रहेगी बहुत उत्तम।  कुंभ राशि सेहत रहेगी बहुत बढ़िया/ Health Astrology Prediction नौकरीपेशा लोगों की अच्छी तरक्की होने के योग. बिजनेस में मिलेगी जबरदस्त सफलता। वैवाहिक जीवन रहेगा बेहद सुखद। यदि आप अपनी राशि का  दैनिक राशिफल/ Daily Horoscope  अथवा  वार्षिक राशिफल 2023/ Yearly Horoscope 2023  पढना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें।

Which signs will be lucky in 2023?

The New Year 2023 will bring new hopes and aspirations with it. Everyone wishes to have the best of fortunes in 2023. The yearly horoscope for 2023 will bring significant changes for almost everyone as the most influential planet Saturn, will change its sign. It's important to know that Saturn changes signs every 2.5 years. With Saturn enter in Aquarius , there would be a major shift in the fortunes of people belonging to different signs. As Aquarius will fall into different houses in the birth charts of different people, fate would be different for all. Some signs will prove to be extremely lucky in 2023. Some signs will easily experience success and fame, while others struggle to get the desired results. Saturn, Jupiter, Rahu, and Ketu, all biggies, will change their signs along with other fast-moving planets. Majorly the year in which Saturn shifts its sign becomes a year of bringing significant changes to life. Let's see which signs will prove lucky in 2023.   Taurus Horos

Saturn in Capricorn - 12 जुलाई को मकर राशि में शनि देव का प्रवेश

Saturn Transit 2022 : वक्री अवस्था में शनिदेव करेंगे मकर राशि में गोचर/ Saturn Transit in Capricorn न्याय के देवता शनिदेव की स्वराशि है मकर इसलिए इस राशि में रहेंगे बलवान मेष राशि आर्थिक लाभ होने के संकेत नौकरीपेशा लोगों को मिलेगी सफलता/ Success in Job as per astrology व्यापारी लोग लिखेंगे अपनी सफलता का नई गाथा प्रेमी व वैवाहिक जोड़ों रहेंगे खुशहाल सेहत रहेगी अच्छी वृषभ राशि सेहत रहेगी बढ़िया/ Health Astrology नौकरीपेशा लोगों व व्यापारियों की चमक जाएगी किस्मत आर्थिक स्थिति रहेगी उत्तम वैवाहिक लोग व प्रेमी जोड़े रहेंगे खुशहाल तुला राशि घरेलू सुख व पारिवारिक शांति में होगी वृद्धि व्यापारी लोगों की होगी चांदी/ Business Growth as per astrology विवाहित लोगों व प्रेमी जोड़ों के जीवन में होगी प्यार की बरसात आर्थिक स्थिति रहेगी शानदार सेहत रहेगी जानदार यदि आप अपनी राशि का दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें।

Shani Vakri 2022 - कुंभ राशि में शनि का वक्री चाल

Saturn Transit 2022 : 5 जून को कुंभ राशि में शनि की वक्री चाल/ Shani Vakri , इन राशि वालों के जीवन में लाएगी भूचाल मेष राशि नौकरीपेशा लोगों की बढ़ेगी मुश्किलें। शारीरिक चोट लगने के संकेत। प्रेम व वैवाहिक जीवन से मिलेगी निराशा आकस्मिक आर्थिक हानि होने के योग/ Daily Finance Horoscope सिंह राशि बिज़नेस में आएगी गिरावट। सेहत रहेगी नाजुक प्रेम और वैवाहिक जीवन में मचेगा कोहराम/ Best Love Compatibility परिवार में अशांति बढ़ने के संकेत वृश्चिक राशि पारिवारिक कलह बढ़ने की संभावना। नौकरीपेशा लोगों का बढ़ेगा तनाव/ Job Issue in Birth Chart प्रेम और वैवाहिक जीवन में बढ़ेगी चुनौतियाँ आर्थिक स्थिति रहेगी डामाडोल। कुंभ राशि खर्चों में होगी बढ़ौत्तरी सेहत को लेकर रहना होगा सावधान/ Health Prediction as per birth date बिज़नेस में आएँगी बाधाएं। नौकरीपेशा लोगों को नहीं मिलेंगे मनचाहे परिणाम। यदि आप अपनी राशि का जुन मासिक राशिफल / June Horoscope 2022 पढना चाहते है तो, इस लिंक पर क्लिक करें।

Shani Jayanti - इस शनि जयंती पर करें शनि को प्रसन्न

Shani Jayanti: शनि जयंती पर करें ये काम, जीवन में बढ़ेगी सुख-शांति व आराम। 30 मई को मनाई जाएगी शनि जयंती। शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए बेहद ख़ास है शनि जयंती। ज्योतिष में न्याय के कारक हैं शनिदेव। अशुभ शनि के कारण भोगने पड़ते हैं है दुःख, कष्ट व संताप। निर्बल शनि देता है गरीबी व जटिल बीमारियां, अगर आपका शनि भी है निर्बल व कमजोर तो इस शनि जयंती पर करें यह अचूक व चमत्कारिक उपाय शनिदेव या भैरव जी के मन्त्रों का करें जाप भैरव जी के मंदिर में चढ़ाएं काली उड़द व काले तिल निर्धन, विकलांग व असहाय लोगों की करें गुप्त रूप से सेवा पीपल वृक्ष की करें पूजा और भैरव जी की करें आराधना काली गाय व चींटियों को खिलाएं काली उड़द से बने पकवान बेईमानी, छल-कपट व अन्याय करने से रहें कोसों दूर Today's panchang : पुजा शुभ मुहुर्त व तिथि जानने के लिऐ आज का पंचांग पढे यदि आप अपनि राशि का दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढना चाहते है तो, इस लिंक पर क्लिक करें।

Sun Transit 2022: शनि के घर में सूर्य का प्रवेश, जानें अपनी राशि पर इसका प्रभाव

Sun Transit 2022 : जब हम ज्योतिष शास्त्र में महत्वपूर्ण ग्रहों के बारे में पढ़ते हैं तो सूर्य, शनि और गुरु को सबसे महत्वपूर्ण ग्रहों की सूचि में शीर्ष पर रखा जाता है। फरवरी 2022 ऐसा महीना है, जब सूर्य, शनि और गुरु तीनों ग्रहों की स्थिति में अहम बदलाव होने वाले हैं। वैदिक ज्योतिष/ Vedic Astrology के अनुसार, सूर्य, शनि की राशि कुंभ में प्रवेश/ Saturn Transit in Aquarius करेंगे। वहीं कुंभ में पहले से ही गुरु मौजूद हैं। सूर्य के प्रवेश करते ही गुरु/Jupiter का तेज कम हो जाएगा और वह अस्त हो जाएंगे। हिंदुं पंचांग/ Hindu Panchang के अनुसार, सूर्य 13 फरवरी को कुंभ में प्रवेश/ Sun Transit in Aquarius करने जा रहे हैं। चूंकि गुरु सबसे शुभ ग्रह है, इसलिए इसका अस्त होना सभी राशियों के लिए अच्‍छा नहीं होता है। लेकिन कुछ राशियों पर इसका सकारात्मक परिणाम भी पड़ता है। कुंभ पर होगा सबसे ज्यादा प्रभाव इस ग्रह योग का असर वैसे तो सभी राशि वालों पर पड़ेगा, लेकिन कुंभ राशि/ Aquarius Horoscope के लोगों के लिए यह समय सबसे ज्यादा भारी पड़ सकता है। इस दौरान कुंभ राशि वालों को बड़े निर्णय लेने से बचना चाहिए।