Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Shani Rashi Parivartan

Shani Uday 2023: शनि उदय से इन 5 राशियों की बढ़ेंगी मुश्किलें

Kumbh Rashi me Shani Uday : 5 मार्च को शनिदेव होंगे उदित, इन राशियों के जीवन में आएगी खुशियां वृषभ राशि नौकरीपेशा लोगों की होगी तरक्की/ Job Promotion Yoga in Kundli मान-सम्मान व में होगी वृद्धि सुख-सौभाग्य में होगी बढ़ौतरी तुला राशि वैवाहिक जीवन रहेगा बेहतरीन व्यापारियों को जबरदस्त लाभ मिलने की संभावना मकर राशि सेहत रहेगी अच्छी/ Health Astrology Prediction जबरदस्त आर्थिक लाभ होने के संकेत प्रेम जीवन रहेगा शानदार कुंभ राशि मानसिक शांति में होगी वृद्धि प्रॉपर्टी लेने के हैं शानदार योग घरेलू जीवन में आएगी सुख-शांति यदि आप अपनी राशि में शनि उदय का प्रभाव जानना चाहते है या अपनी राशि दैनिक राशिफल/ Daily Horoscope अथवा साप्ताहिक राशिफल/ Weekly Horoscope पढना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें।

30 जनवरी को अस्त हो रहे शनि देव – आपके लिए कैसा रहेगा ये समय?

जनवरी 2023 में साल का सबसे बड़ा परिवर्तन हुआ। साल के शुरू में ही शनि देव राशि परिवर्तन कर अपनी मूलत्रिकोण राशि कुम्भ में विराजमान हो गए हैं यह बड़ा परिवर्तन 17 जनवरी 2023 को हुआ। शनि ग्रह जब राशि परिवर्तन करते हैं तो दुनिया भर में एक हलचल सी देखने को मिलती है। कई लोग कुछ नया शुरू करते हैं, कुछ पुराना छोड़ आगे बढ़ते हैं, किन्हीं को समस्याओं से छुटकारा मिलता है तो कुछ समस्याओं में फंस जाते हैं।   कब अस्त होंगे शनि देव? शनि 30 जनवरी 2023 को कुंभ राशि में अस्त हो रहे हैं। ज्योतिष में शनि ग्रह बहुत ही प्रभावशाली ग्रह है और व्यक्ति के जीवन के कई पहलुओं को प्रभावित करता है। शनि को ज्योतिष में कर्म व न्याय का ग्रह कहा गया है जो जातक को उसके कर्मों के अनुसार अच्छे व बुरे फल देता है। शनि, एक उग्र, ठंडा, कठोर और क्रूर ग्रह है, जो सख्ती से न्याय करता है। शनि का अस्त होना भी एक महत्वपूर्ण घटना है। जब कोई ग्रह अस्त होता है तो वह अपने फल देने में असमर्थ हो जाता है। एक अस्त ग्रह बिलकुल प्रभावहीन बन जाता है। जिन राशियों को अच्छा परिणाम मिलना होता है उनके लिए नुक्सान तो जिन राशियों को बुरा परिणाम मिलना होता

Saturn Transit 2022 - 12 जुलाई से इन राशियों के जीवन में आएगा बड़ा बदलाव

Shani Ka Gochar: जुलाई में शनिदेव फिर बदलेंगे अपनी राशि, 12 जुलाई को वक्री अवस्था में मकर राशि में करेंगे प्रवेश कर्मफलदाता शनिदेव इस समय कुंभ राशि में हैं विराजमान/ Saturn in Aquarius 30 साल बाद कुंभ में प्रवेश किये थे और 5 जून को वक्री अवस्था में आ गए थे। मकर राशि में शनिदेव/ Saturn Transit in Capricorn 17 जनवरी 2023 तक रहेंगे इसके बाद कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। जानें शनि के इस राशि परिवर्तन/ Planetary Transit से किन राशियों की बढ़ेगी टेंशन मेष धन संचय करने में मुश्किलें आ सकती हैं सेहत संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं/ Health Astrology by birth chart सिंह करियर में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है/ Career issue in birth chart कर्ज लेने व देने से बचें जीवनसाथी के साथ तनाव की स्थिति बन सकती है धनु आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है सेहत का ख्याल रखें यदि आप अपनी राशि का दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें।

Saturn Transit - इन राशियों पर रहेगा शनि साढ़ेसाती व ढ़ैय्या का प्रभाव

Saturn Transit 2022: कुंभ राशि में शनि का गोचर, इन राशियों पर रहेगा ढ़ैय्या व साढ़ेसाती का प्रभाव। 29 अप्रैल को शनिदेव करेंगे कुंभ राशि में प्रवेश/ Saturn Transit in Aquarius मकर, कुंभ व मीन राशि वाले लोगों पर रहेगा शनि साढ़ेसाती का प्रभाव। कर्क व वृश्चिक राशि के लोगों पर रहेगी शनि की ढैय्या। आइये जानते हैं क्या होगा इसका प्रभाव मकर राशि आकस्मिक धन लाभ होने के संकेत। वैवाहिक सुख व संतान सुख में होगी वृद्धि। सेहत रहेगी उत्तम/ Health Prediction by Astrology कुंभ राशि बिजनेस में होगी प्रगति। कार्यक्षेत्र में होगी तरक्की। मान-सम्मान की होगी प्राप्ति। Today's Panchang : आज का शुभ मुहुर्त और राहु काल जानने के लिऐ आज का पंचांग देखे। मीन राशि शत्रु रहेंगे आप पर प्रबल। पारिवारिक लोगों से होगा मनमुटाव। सेहत रहेगी गड़बड़। कर्क राशि व्यापार में होगी उन्नति/ Business Growth as per Astrology आर्थिक लाभ मिलने के प्रबल योग वृश्चिक राशि बिजनेस में सफलता मिलने की प्रबल संभावना पारिवारिक सुख बढ़ने के संकेत। यदि आप अपनि राशि का दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें।

Which Nakshatra is good for buying property or land?

Property astrology works on the strength of the yoga, the right time for purchase and sale, dispute handling, ownership of the inherited property, disposal of non-paying Property, to name a few. To compute the possibilities of property investments, astrologically, the Lagna lord, Lagna, fourth lord, and fourth house are considered. The trio in charge of the property investments is Moon, Venus, and Jupiter. Which Planets indicate purchase of Property? Mars, Saturn, and Venus are the planetary trio that governs the area of property ownership. Mars represents non-ambulatory properties. If Mars is in an exaltation point, own house, or friendly bhava, it means that Mars bestows the native with a huge mansion. Saturn represents old houses, dilapidated mansions, rickety old structures, and agricultural land. Venus signifies flats and commercial assets. Which Houses are Responsible for Buying Home? Ascendant denotes the physical appearance of the native. The second house is the house of wealth

Saturn Transit: कर्मफल दाता शनि देव 30 साल बाद करेंगे स्वराशि में गोचर

Saturn Transit 2022: कर्मफल दाता शनि देव 30 साल बाद करेंगे स्वराशि में गोचर, इन 4 राशि के लोगों की धन-दौलत में अपार बढ़ोतरी के हैं आसार वैदिक ज्योतिष/ Vedic Astrology के अनुसार जब भी कोई राशि परिवर्तन करता है तो उसका सीधा प्रभाव मानव जीवन पर पड़ता है। साल 2022 में कई ग्रह राशि परिवर्तन/ Planetary Transit करने जा रहे हैं। वहीं आयु प्रदाता शनि देव भी अपनी स्वराशि कुंभ में प्रवेश करेंगे। शनि देव का यह गोचर 29 अप्रैल को होगा। शनि का यह गोचर बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। क्योंकि शनि देव 30 साल बाद कुंभ राशि में गोचर/ Saturn Transit in Aquarius करने जा रहे हैं। शनि एक राशि में लगभग ढाई साल तक रहते हैं। चलिए जानते हैं कि शनि गोचर से किन राशियों को क्या मिलने जा रहा है। मेष राशि: इस राशि के लिए शनि का गोचर/ Saturn Transit शुभ साबित होगा। ऑफिस में प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा, सरकारी नौकरी ( Government Job Astrology ) करने वालों को अनुकूल परिणाम मिलेगा और ऑफिस में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। बड़े अधिकारियों के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे और जो नौकरी की तलाश में हैं उन्हें मनचाही न

How is Saturn connected with human suffering?

Saturn intricately connects with human suffering. Adversities bring the best out of us, but few of us escape the side effects unscathed. Usually, you can see many people who, after a turbulent period in their lives, appear ten years older, with traces of wisdom that come out of the experience. Maladies are usually unexplained or rather uncalled for. Yet, they leave imprints of knowledge on us at their departure from our lives. So, time is called the best teacher for nothing. But few of us, or great many of us, to be precise, take an astrological view of the situation and try to take stock of it. Usually, blaming someone for our misfortunes seems an easy way out, and here, in their case, blames Shani for bringing on problems. Shani is the fierce planet, which means, on the outside, nothing more than a planet, placed remotely, light-years away. He is the ultimate teacher who opens our eyes to our life purpose. In the horoscope, of all the twelve houses that comprise it, if the Shani, out

Saturn Transit 2022: 33 दिन के लिए अस्त हो रहे शनिदेव, इन राशियों की बढ़ सकतीं हैं मुश्किलें

Saturn Transit 2022 : वैदिक ज्योतिष के अनुसार सभी 9 ग्रहों का हमारे जीवन पर प्रभाव रहता है। वहीं ग्रह समय- समय पर अस्त और राशि परिवर्तन भी करते रहते हैं। आपको बता दें कि कर्मफल दाता शनि देव अस्त होने जा रहे हैं। शनि देव 22 जनवरी को अस्त होकर 24 फरवरी 2022 को उदय होंगे। इस दौरान शनि ग्रह लगभग 33 दिन तक अस्त रहेंगे। 33 दिनों की यह अवधि 4 राशि वालों के लिए थोड़ी कष्टकारी साबित हो सकती है। कर्क राशि: इस राशि वालों की भी मुश्किलें बढ़ने के आसार रहेंगे। सेहत को लेकर परेशानी हो सकती है। साथ ही कार्यस्थल में आपकी इमेज खराब होने का खतरा रहेगा। वैदिक ज्योतिष के अनुसार शनि देव और चंद्र देव में शत्रुता का भाव है, इसलिए नौकरी में समस्या ( Effects of Planetary Transits on Jobs ) आ सकती है। मिथुन राशि: आपके लिए शनि देव का अस्त होना अच्छा संकेत नहीं है। इसलिए 33 दिनों की यह अवधि आपके लिए विशेष तौर पर कष्टदायक साबित हो सकते हैं। स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। खानपान में विशेष सावधानी बरतें। लव रिलेशनशिप से परेशानी आ सकती है। Basant Panchami 2022:  जानें बसंत पंचमी पूजा शुभ मुहूर्त सम