Skip to main content

Posts

Chaitra Navratri 2022 - चैत्र नवरात्रि से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

Chaitra Navratri 2022: चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि/ Chaitra Navratri Date आरंभ भी हो जाती हैं। इसी तिथि से हिन्दू नववर्ष की शुरुआत भी हो जाती है। हिंदू नववर्ष का प्रथम महीना चैत्र होता है। इस साल 2 अप्रैल, शनिवार से हिन्दू नववर्ष की शुरुआत होने जा रही है। ज्योतिष गणनाओं के अनुसार हिंदू नववर्ष से कुछ राशियों का अच्छा रहने वाला है। चलिऐ जानते है कि किन राशियों का होगा इसका फायदा मिथुन राशि आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में सुधार होगा। वाहन प्राप्ति के योग भी बनेंगे। कारोबार की स्थिति निरंतर मजबूत होती रहेगी। पिता का सहयोग मिलता रहेगा। नौकरी में किसी मित्र के सहयोग से परिवर्तन ( Change Job as per birth chart ) के अवसर मिल सकते हैं। धार्मिक कार्यों में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा। शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी। रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है। वृश्चिक राशि जीवनसाथी के स्वास्थ्य में सुधार होगा। कारोबार की स्थिति में सुधार होगा। नौकरी में तरक्की ( Job Promotion by date of birth ) के मार्ग प्रशस्त होंगे। धन प्राप्ति के योग भी बन रहे हैं। शैक

Venus Transit 2022 - इन राशियों पर शुक्रदेव होने वाले हैं मेहरबान

Shukra Rashi Parivartan : शुक्र ग्रह जल्द बदलने वाले हैं अपनी राशि। शुक्र देव हैं धन-दौलत और सुख-संपत्ति का कारक। शुक्र 31 मार्च की सुबह कुंभ राशि में प्रवेश ( Venus Enter in Aquarius ) करेंगे, इस समय शुक्र मकर राशि ( Capricorn Daily Horoscope ) में हैं विराजमां। शुक्र, वृषभ और तुला राशि ( Libra Daily Horoscope ) के स्वामी है, जबकि मीन में उच्च और कन्या में नीच ग्रह माने गए हैं। आइए जानते हैं इस परिवर्तन से किन राशियों को होगा फायदा मेष राशि: आर्थिक स्थिति मजबूत होगी व्यापार में इनकम के नए स्रोत बनेंगे परिवार के सदस्य आपसे प्रसन्न रहेंगे मिथुन राशि: नौकरी में प्रमोशन ( Job Promotion as per Kundli ) होने की संभावना है मकान और प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं वैवाहिक जीवन में सुख और आनंद प्राप्त होगा व्यापार से मुनाफा होगा मकर राशि: मकर राशि वालों के लिए आमदनी के नए स्रोत बनेंगे अटका हुआ धन वापस मिलेगा आपके काम की सराहना होगी वैवाहिक जीवन में सुख और आनंद का अनुभव करेंगे स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ( Read your Health Astrology Predictions ) यदि आप अपनि राशि का दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढना च

Divorce Prediction-Timing of divorce

  नमस्कार मैं हूँ डॉ विनय बजरंगी आज फिर मैं एक नये विषय का साथ आपके सामने उपस्थित हूँ ! और आज मैं आपको विवाह के बाद होने वाली परेशानियों से अवगत और दो-चार कराऊंगा और वो है - " कहीं डाइवोर्स और परेशानियां तो खड़ी नहीं कर देगा " ! एक बात मैं आपको बताऊं ये जो गृहस्थ जीवन होता है एक शतरंज की विशाख की तरह होता है ! एक गलत चाल और सारी चीजें खराब यानी जीवन अस्त-वस्त हो जाता हैं तो डाइवोर्स लेने से पहले मेरे इस प्रोग्राम के जरा डिटेल में जान लीजिये – WATCH MY OTHER VIDEOS ON THIS ➤ यह उपाय तलाक बचाये - https://youtu.be/rXB-zRwFAf4 ➤ कैसे बचें विवाह में देरी से - https://youtu.be/Zbr42nSeqk8 ➤ कैसे करें कुंडली मिलान - https://youtu.be/GiknUPekHoI ➤ कैसे बनेंगे विवाह के योग - https://youtu.be/n1_6swj-U4U ➤ ग्रहस्थ जीवन से ठीक करें व्यवसायिक जीवन - https://youtu.be/4GxHxAZG4YQ ➤ यदि यह किया तो नहीं टूटेगा विवाह - https://youtu.be/JjWNch2bj5I ➤ Matching of charts for marriages - https://youtu.be/0uuA4hD9KCc

Manglik Dosha- Kuja Dosha in Kundli

आपने देखा होगा की बहुत से लोग इसी कारण से बहुत से रिश्ते ठुकरा देते हैं क्योंकि उन्हें किसी ने बताया होता है वह स्वयं मांगलिक है और उनके लिए एक मांगलिक दोष वाला जीवनसाथी ही सही रहेगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मांगलिक दोष कब होता है और किस कारण होता है और साथ ही साथ ये जानते हैं कि जरुरी नहीं है मांगलिक दोष वाले व्यक्ति का विवाह मांगलिक से ही किया जाये | इस वीडियो के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा कि कौन से ग्रह किस भाव में होने पर व्यक्ति मांगलिक होता है और किस तरह उसके मांगलिक दोष को दूर करके गैर मांगलिक से उसका विवाह किया जा सकता है Watch My other videos ➤All about Mangal Dosh - https://youtu.be/qg4eXmCXPeo ➤क्या मांगलिक का गैर मांगलिक से विवाह हो सकता है - https://youtu.be/R-jAinMNDXc Important Links ➤Website: https://www.vinaybajrangi.com

Astrological reasons to Breaks in love Marriage

Marriage is an important social institution. It is a question running through the mind of any eligible bachelor that what kind of marriage is on the cards. Whether you will tie a knot in an arranged marriage setup, or you will marry out of Love? this question can be answered by carefully gazing at your kundli. There are some permutations and combinations present in every Kundli which govern the marriage of a person, It can be predicted by the yogas and the positioning of the planets and their Lords. Marriage Yogas in kundli Swap between 7th lord and 5th lord. Swap between 12th lord and 2nd lord. Connection or facets between 7th lord and Lagna lord. Connection of 2nd lord and 12th lord in 2nd, 5th or 12th house. The connection between 2nd lord, 5th lord, 7th lord and 12th lord. Connection of Lagna lord with 7th lord, 5th lord, 2nd lord and 12th lord. If Moon is correlated with Lagna lord in ascendant or with 7th lord in 7th house. If there is

Sun Transit: सूर्य के मीन राशि में प्रवेश करते ही चमक जाएगी इन राशियों की किस्मत

Sun Enter in Pisces: सूर्य देव 13 फरवरी से कुंभ राशि में गोचर/ Sun in Aquarius कर रहे हैं और15 मार्च से यह गुरु ग्रह की राशि मीन में गोचर/ Sun Transit in Pisces करेंगे। आइए जानते हैं इस गोचर से किन राशियों को होगा फायदा धनु राशि: बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए यह गोचर अच्छा रहेगा प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे हैं तो आपके लिए यह समय अनुकूल होगा नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय काफी फलदायी साबित हो सकता है वृश्चिक राशि: नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा नौकरी में कई नए अवसर प्राप्त होने के असार हैं वृश्चिक राशि ( Scorpio Daily Horoscope ) के छात्र परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे मेहनत का आपको पूर्ण फल प्राप्त होगा यदि आप अपनि राशि का दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें।

Surya Grahan 2022: साल का पहला सूर्य ग्रहण इस तारीख को लगेगा

Surya Grahan 2022 : साल 2022 में दो सूर्य ग्रहण लग रहे हैं. साल का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल तो वहीं , दूसरा सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को लगेगा. यह दोनोँ ग्रहण आंशिक सूर्य ग्रहण होगा. 30 अप्रैल को लगने वाला सूर्य ग्रहण मध्यरात्रि 12 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा और 1 मई को सुबह 4 बजकर 7 मिनट पार समाफ्त होगा. ये ग्रहण मेष राशि ( Aries Daily Horoscope ) में लगेगा. ये भारत में नहीं दिखाई देगा और ना ही इसका सूतक काल माना जाएगा. ये ग्रहण दक्षिण अमेरिका का दक्षिण-पश्चिमी भाग , प्रशांत महासागर , अटलांटिक और अंटार्कटिका में दिखाई देगा. किन राशियों पर पडेगा असर/ Surya Grahan 2022 effect on Zodiac Signs सूर्य सभी ग्रहों का राजा है और पिता और आत्मा का कारक माना जाता है. सूर्य ग्रहण की स्थिति को शुभ नहीं माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि ग्रहण लगने पर सूर्य पीड़ित हो जाते हैं और शुभ फलों में कमी आ जाती है. ग्रहण का अलग-अलग राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वृषभ राशि : वृषभ राशि वालों के लिए ये ग्रहण बहुत शुभ रहने वाला है. इस ग्रहण से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आने की संभावना है. आपके कई अधूरे काम ब