Skip to main content

Posts

Raksha Bandhan 2022 - 11 अगस्त को मनाया जाएगा रक्षाबंधन

Raksha Bandhan: श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को मनाया जाता है रक्षाबंधन। इस वर्ष 11 अगस्त को मनाया जाएगा रक्षाबंधन रक्षाबंधन की तिथि : 11 अगस्त 2022 गुरुवार पूर्णिमा तिथि प्रारंभ : 11 अगस्त प्रातः 10 बजकर 39 मिनट से पूर्णिमा तिथि समाप्त : 12 अगस्त सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक रक्षाबंधन शुभ मुहूर्त: 11 अगस्त, रात्रि 08:53 से रात्रि 9:13 तक भाई-बहनों के पवित्र रिश्ते व प्रेम का प्रतीक है ये त्यौहार इस पवित्र पर्व पर भाई देते हैं बहनों को रक्षा का वचन शास्त्रीय भाषा में राखी को कहा जाता है रक्षा सूत्र वैदिक काल से ही रही है रक्षा सूत्र बांधने की परंपरा यज्ञ, युद्ध, धार्मिक अनुष्ठान के दौरान बांधा जाता था रक्षा सूत्र यही रक्षा सूत्र आगे चलकर भाई-बहन के प्रेम का बन गया प्रतीक इन पौराणिक कथाओं से जुड़ा है रक्षा बंधन का यह पवित्र पर्व रक्षाबंधन   से जुड़ी पौराणिक कहानियां एक प्राचीन कथा के अनुसार जब राजा बलि ने 110 यज्ञ पूर्ण किए. तब देवताओं को ये भय सताने लगा की कि वे स्वर्गलोक पर कब्ज़ा न कर लें. इसलिए सभी देवता स्वर्गलोक की रक्षा के लिए भगवान विष्णु के पास गए. तब भगवान विष्णु ब्राह्मण वेश धरकर राज

श्रावण पुत्रदा एकादशी के व्रत से संतान प्राप्ति होती है

Ekadashi 2022: श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी कहलाती है पवित्रा एकादशी/ Pavitra Ekadashi इस वर्ष 08 अगस्त को मनाई जाएगी पवित्रा एकादशी एकादशी तिथि प्रारंभ: 07 अगस्त, रात्रि 11:51 से. एकादशी तिथि समाप्त: 08 अगस्त, रात्रि 09:01 तक. पवित्रा एकादशी शुभ पूजा मुहूर्त: 08 अगस्त, प्रातः 09:06 से सुबह 10:46 तक पवित्रा एकादशी पारण मुहूर्त: 09 अगस्त, प्रातः 05:47 से सुबह 08:27 तक पुत्रदा एकादशी के नाम से भी प्रसिद्ध है ये एकादशी निसंतान दंपतियों के लिए एक वरदान है पवित्रा एकादशी इस एकादशी का व्रत/ Vrat रखने से घर में गूंजती हैं नन्हें-मुन्नों की किलकारियां सुख-सौभाग्य व समृद्धि  प्रदान करती है पवित्रा एकादशी पवित्रा एकादशी पर श्री हरि विष्णु जी की पूजा से दूर होती है आर्थिक तंगी इस एकादशी का व्रत रखने दूर होते हैं पारिवारिक क्लेश पवित्रा एकादशी का व्रत रखने से नष्ट होते हैं समस्त पाप यदि आप इस पुत्रदा एकादशी की और जानकारी प्राप्त करना चाहते है अथवा अपनी राशि की दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढने के लिए यहा क्लिक करें https://www.vinaybajrangi.com/vrat/ekadashi.php

Kajari Teej - कजरी तीज के दिन सुहागिन महिलाएं भूल से भी ना करें ये काम

  यदि धरती पर कहीं धर्म, प्रेम और आस्था का संकलन है तो वह हमारा भारतवर्ष है। यहां पतिव्रता स्त्रियां अपने पति की लम्बी आयु व सुख समृद्धि के लिए आये दिन व्रत व तप करती रहती है। चाहे इसे पश्चिमी सभ्यता में रंगे नौजवान मात्र एक ढकोसला समझे पर असल में सच्चे मन व आस्था से किया गया जप व तप निश्चय ही मनवांछित परिणाम देता है। ऐसा ही एक त्यौहार है कजरी तीज जिसे महिलाएं अपने पति की सुख समृद्धि व लम्बी आयु की कामना के साथ रखती हैं। कजरी तीज / Kajaree Teej को कई नामों जैसे सातुड़ी तीज और भादो तीज से भी जाना जाता है। साल 2022 में कजरी तीज 14 अगस्त को पड़ रही है। आइयें जानते हैं कजरी तीज से जुडी हर एक जानकारी के बारे में - कजरी तीज 2022 की तिथि और शुभ मुहूर्त भारतीय हिंदू पंचांग/ Hindu Panchang के अनुसार, कजरी तीज भाद्रपद अर्थात भादो के महीने में कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। इस साल 2022 में इस तिथि की शुरुआत 13 अगस्त 2022 की आधी रात 12:53 बजे से होगी। और इसकी समाप्ति 14 अगस्त 2022 को रात के 10:35 मिनट पर होगी। कजरी तीज का व्रत रविवार, 14 अगस्त 2022 को रखा जाएगा।   कजरी तीज क्यों बना

Shukra Gochar 2022 - 7 अगस्त से इन राशियों की होगी चांदी ही चांदी

Venus in Cancer: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्रेम, विवाह, भौतिक सुख-समृद्धि का कारक है शुक्र ग्रह। 07 अगस्त को शुक्रदेव करेंगे कर्क राशि में गोचर/ Venus Transit in Cancer कर्क है शुक्र की शत्रु राशि। इस राशि में कमजोर हो जाता है शुक्र ग्रह। इन राशि वालों पर गिर सकती है गाज सिंह राशि सेहत रहेगी नाजुक/ Health Astrology Prediction खर्चों में आकस्मिक वृद्धि होने के संकेत प्रेम व वैवाहिक जीवन में अलगाव होने की संभावना नौकरीपेशा लोग व व्यापारियों के लिए चुनौतीपूर्ण समय धनु राशि आर्थिक स्थिति रहेगी गड़बड़/ Daily Finance Horoscope    प्रेम व वैवाहिक जीवन में घमासान होने के संकेत नौकरीपेशा लोग व व्यापारियों को मिलेगा मेहनत के मुकाबले कम लाभ सेहत ख़राब रहने के योग. कुंभ राशि भाग्य रहेगा कमजोर प्रेम व वैवाहिक जीवन में खटपट चलने की तगड़ी संभावना/ Marriage Life Problems आर्थिक नुकसान होने के संकेत नौकरीपेशा लोग व व्यापारियों के साथ हो सकता है कोई विवाद क्या होगा आपकी राशि पर इस गोचर का प्रभाव अथवा अपनि राशि की साप्ताहिक राशिफल / Weekly Horoscope पढने के लिऐ इस लिंक पर क्लिक करें।

What happens when Venus moves into Cancer?

In astrology, Venus signifies splendor, luxury, love, romance, beauty, and amenities. In whose horoscope Venus is in a strong position, there is no shortage of any kind in his life. Venus is also directly related to the married life of a person. The planet Venus in the horoscope of a person, represents his wife, and for a woman, it shows his relationship with other females and her own fortune or suabhagya . Venus is seen in the horoscope to get information related to marriage and children. Venus is a very effective planet, and it is believed that it is the only planet to know Sanjeevani Vidya , which even dev guru Jupiter lacks. In a way, it is superior here than Jupiter. Whoever pleases Venus with good karmas will not only get good health and luxury in his life but also prove fortunate for others. Venus makes the person soft, attractive, and dear to all. The transit of Venus is very important as it affects the financial position and love/married life of the native. The planet of luxur

Friendship Day - इस फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को दें इस ग्रह से जुड़ा उपहार

Friendship day Special:   07 अगस्त को मनाया जाएगा फ्रेंडशिप डे। ज्योतिष शास्त्र/ Vedic Astrologer के अनुसार दोस्तों का कारक होता है बुध ग्रह। मानसिक प्रसन्नता, मित्रता, बुद्धि, विवेक, ज्ञान व शिक्षा का कारक ग्रह है बुध। बुध ग्रह/ Mercury Planet की शुभता से जुड़ी है आपकी मानसिक ख़ुशी। अशुभ बुध देता है निराशा, हताशा, डिप्रेशन व मनोरोग। इस फ्रेंडशिप डे पर इन उपायों के द्वारा करें अपने बुध ग्रह को बलवान आ जाएगी आपकी दोस्ती में एक नई जान इस फ्रेंडशिप डे पर अपने मित्रों को दें हरे रंग का फ्रेंडशिप बैंड इस फ्रेंडशिप पर अपने दोस्तों को उपहार में दें हरे रंग के कपडे इस फ्रेंडशिप डे पर अपने मित्रों को दें हरे रंग का फ्रेंडशिप कार्ड इस फ्रेंडशिप डे पर अपने मित्रों को दें हरे रंग की वॉच यदि आप ऐसे ही अन्य जानकारी अथवा अपनी राशि का दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढने के लिए निचे दिऐ गए लिंक पर क्लिक करें

कर्क में शुक्र-सूर्य की युति से इन 4 राशियों के जीवन में आएगी खुशहाली

शुक्र ज्योतिष शास्त्र में वैभव, विलासिता, प्रेम, सौंदर्य व हर प्रकार की सुख सुविधाओं का कारक कहे गए हैं। जिसकी भी कुंडली में शुक्र मजबूत स्थिति में होते हैं उसके जीवन में किसी भी प्रकार का अभाव नहीं रहता। शुक्र का सीधा सम्बन्ध व्यक्ति के वैवाहिक जीवन से भी है। शुक ग्रह एक जातक की कुंडली में उसकी पत्नी को दर्शाता है और एक महिला के लिए यह उसका अन्य स्त्रियों से सम्बन्ध व उसका स्वयं का सौभाग्य दर्शाता है। कुंडली में विवाह/ Marriage Yoga in Kundli और संतान से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए शुक्र ग्रह को देखा जाता है। शुक्र एक अत्यंत प्रभावी ग्रह है और ऐसा माना गया है कि ये संजीवनी विद्या के भी ज्ञाता है। अर्थात जिसने भी शुक्र ग्रह को प्रसन्न कर लिया उसके जीवन में आरोग्यता व विलासिता तो आएगी ही साथ ही साथ वह औरो के लिए भी सौभाग्यप्रद होगा। उसके स्पर्श मात्र से किसी बीमार व्यक्ति में स्वास्थ्य का संचार हो जायेगा। शुक्र ग्रह से जुड़ी अनंत बातें हैं, पर यहां हम दैत्यगुरु शुक्र की कर्क राशि में होने वाले गोचर/ Venus Transit in Cancer और वहां पर शुक्र ग्रह की सूर्य से युति की विशेष चर्चा करे