Skip to main content

Posts

Budh Margi 2023 - इन राशि वालों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Mesh Rashi me Budh : ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के अस्त और उदय होने की स्थिति को बड़ी ही बारीकी से देखा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इनका असर राशियों के साथ देश एवं विदेश में हो रही घटनाओं पर भी पड़ता है। 31 मार्च को बुध मेष राशि में प्रवेश/ Mercury Enter in Aries कर चुकें है और 7 जून तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे। ऐसे में इन 3 राशि के लोगों को हर क्षेत्र में सफलता हासिल होगी। इतना ही नहीं, अपार धनलाभ के योग भी बन रहे हैं। लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं, जिनकी किस्मत अब चमकने वाली है, क्योंकी 15 मई से बुध मार्गी/ Budh Margi होने जा रहे है मेष राशि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि के लोगों के लिए बुध ग्रह का राशि परिवर्तन शुभ साबित होगा। बता दें कि बुध इस मेष राशि के लग्न भाव में प्रवेश कर चुके हैं। ऐसे में आपके व्यक्तित्व में निखार देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं, आपके आत्मविश्वास में वृद्दि होगी। वहीं, इस समय अविवाहित लोगों का विवाह हो सकता है। अगर नौकरी करते हैं तो कार्यक्षेत्र में सुधार आएगा। वहीं, पार्टनरशिप में काम कर रहे हैं, तो अच्छा सफलता हासिल होगी। मिथुन राशि बता दें कि बुध ग्रह

Mangal Gochar 2023: इन राशियों को अगले 2 महीने परेशान करेगा मंगल

Mars Transit in Gemini : मंगल ने मिथुन राशि में प्रवेश कर लिया है। मंगल का यह गोचर इन 8 राशियों को परेशान करेगा वृषभ राशि पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद हो सकता है/ Ancestral Property Yoga in Kundli मानसिक तनाव से बचें मिथुन राशि लडाई-झगडों से दुरी बनाये रखे अभी प्रॉपर्टी में निवेश करने से बचे कर्क राशि खर्चे में बढ़ोतरी हो सकती है रुपयों का लेन देन न करें तुला राशि कार्य व व्यापार में रुकावट आ सकती है अनजान लोगों पर भरोसा न करें वृश्चिक राशि सेहत का ख्याल रखें/ Health Prediction by birth chart लंबी यात्रा पर जाने से बचे धनु राशि दांपत्य जीवन में समस्याओं का सामना करना पड सकता है/ Problems in Married Life इस दौरान कोई भी कार्य संभलकर करें कुंभ राशि प्रेम संबंधी मामलों में परेशानियां बढ़ सकती है इस दौरान आर्थिक तंगी हो सकती है यदि आप अपनी राशि इस गोचर का प्रभाव जानना चाहते है या अपनी राशि का दैनिक राशिफल/ Daily Horoscope अथवा साप्ताहिक राशिफल/ Weekly Horoscope पढना चाहते है तो यहा क्लिक करें।

Shukra Gochar 2023: शुक्र देव करेंगे मिथुन राशि में प्रवेश

Venus Transit 2023 : शुक्र ग्रह 2 मई 2023 को दोपहर 1 बजकर 46 मिनट पर मिथुन राशि में गोचर करेंगे/ Venus Transit in Gemini शुक्र 30 मई 2023, शाम 7:39 बजे तक मिथुन राशि में विराजमान रहेंगे। शुक्र के इस गोचर से इन राशियों के खुलने वाले हैं भाग्य वृषभ राशि धन लाभ होने के योग बन रहे है करियर में अच्छा मुकाम हासिल कर सकते है व्यापार में अच्छा लाभ प्राप्त होगा कन्या राशि बिजनेस में लाभ होने के योग बन रहे है करियर में तरक्की के योग बन रहे है/ Career Growth as per astrology नौकरी में नये अवसर प्राप्त होंगे कुंभ राशि यह समय प्रेम संबंधों के लिए वरदान साबित होगा धन लाभ और संपत्ति लाभ के योग है/ Property Yoga in Kundli धार्मिक कार्यों का हिस्सा बन सकते है यदि आप आपनी राशि पर इस गोचर का प्रभाव या अपनी राशि का दैनिक राशिफल/ Daily Horoscope अथवा साप्ताहिक राशिफल/ Weekly Horoscope पढना चाहते है तो यहा क्लिक करें।

Narasimha Jayanti: इस वर्ष 4 मई 2023 को मनाई जाएगी नृसिंह जयंती

Importance of Narasimha Jayanti : नृसिंह जयंती वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाती है। इस वर्ष 4 मई 2023, गुरुवार को मनाई जाएगी नृसिंह जयंती नृसिंह जयंती शुभ पूजा मुहूर्त चतुर्दशी तिथि प्रारंभ: 03 मई 2023 रात 11:50 बजे से चतुर्दशी तिथि समाप्त: 04 मई 2023 रात 11:23 बजे तक सयाना कला पूजा का समय: शाम 04:18 बजे से शाम 06:58 बजे तक नरसिंह अवतार भगवान विष्णु के चौथे अवतार हैं इसी दिन नरसिंह भगवान ने हिरण्यकश्यप नाम के राक्षस का वध किया था नरसिंह भगवान को नरहरि, उग्र वीर महाविष्णु, हिरण्यकशिपु के नाम से भी जाना जाता है धार्मिक ग्रंथ अनुसार इस दिन सूर्यास्त के समय प्रकट हुए थे नरसिंह भगवान इसीलिए सूर्यास्त के समय भगवान नरसिंह की पूजा व आरती की जाती है इस दिन गरीबों को कपड़े, कीमती धातुओं और तिल के बीज का दान करना शुभ माना जाता है यदि आप अन्य किसी व्रत व त्योहार की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो, आज का पंचांग/ Today's Panchang या अपनी दैनिक राशिफल/ Daily Horoscope पढने के लिए यहा क्लिक करें।

Monthly Horoscope: 12 अप्रैल से इन राशियों की आय में वृद्धि के योग

Monthly Horoscope 2023 : अप्रैल में चमकेगा इन राशियों का भाग्य, धन के साथ मान-सम्मान में होगी वृद्धि। अप्रैल में कई बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन/ Planetary Transit होने जा रहा है, जानिए किन राशियों के लिए अप्रैल महीना लेकर आएगा शुभ परिणाम वृषभ राशि वाहन सुख प्राप्त होगा दाम्पत्य सुख में वृद्धि होगी आय में वृद्धि होने के योग्य बन रहे है घर-परिवार में धार्किम कार्य होंगे कर्क राशि संपत्ति से आय में वृद्धि होगी नौकरी में परिवर्तन या तरक्की की संभावना बन रही है/ Job Promotion Yoga in Kundli संतान की ओर से सुखद समाचार प्राप्त हो सकता है वाहन सुख प्राप्त होगा सिंह राशि परिवार में धार्मिक कार्य होंगे संतान सुख में वृद्धि होगी/ Child Prediction as per Astrology नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग्य बन रहे है आत्मविश्वास में वृद्धि होगी कन्या राशि भवन सुख प्राप्त होगा किसी धार्मिक यात्रा पर जाने के योग बन रहे है संतान सुख में वृद्धि होगी आय में कमी व खर्चों में वृद्धि होगी नौकरी में तरक्की के योग बन रहे है वृश्चिक राशि नौकरी में तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे आय में वृद्धि होगी/ Daily Finance

Kamada Ekadashi 2023: कब है कामदा एकादशी व्रत?

Ekadashi Vrat 2023 : चैत्र शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है कामदा एकादशी। इस वर्ष 01 अप्रैल को मनाई जाएगी कामदा एकादशी/ Kamada Ekadashi एकादशी तिथि प्रारम्भ : 01 अप्रैल, प्रातः 01:58 से एकादशी तिथि समाप्त : 02 अप्रैल, प्रातः 04:20 तक कामदा एकादशी शुभ पूजा मुहूर्त : 01 अप्रैल, प्रातः 07:45 से सुबह 09:18 तक कामदा एकादशी पारण मुहूर्त: 02 अप्रैल, दोपहर 01:40 से शाम 04:10 तक इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से समस्त कार्यों में मिलती है सफलता. इस व्रत को रखने से समस्त संकटों से मिलती है मुक्ति अनेक अधूरी मनोकामनाओं की पूर्ति करता है ये व्रत. इस व्रत को रखने से होता है समस्त पापों का नाश. इस व्रत को रखने से घर में आती है सुख-शांति. इस व्रत को रखने से प्राप्त होता है उत्तम स्वास्थ्य यदि आप अन्य किसी व्रत व त्योहार की शुभ पुजा मुहुर्त जानना चाहते है तो आज का पंचांग/ Today's Panchang या अपनी राशि क दैनिक राशिफल/ Daily Horoscope पढना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें।

How Planetary Positions Affect your Career and Married Life?

  In this article, we will explore how the positions of planets can affect your career and married life . We will discuss how the seventh house can affect the tenth house, and how the relationship between married life and career can be seen in your birth chart. Married life affect career as per astrology In astrology, the Seventh House is traditionally associated with marriage and committed relationships. If you're single, this house can give clues as to when you might meet your future spouse. It can also reveal how your married life will affect your career. For example, if your Seventh House is ruled by Saturn, you may find that your career is affected by your marriage or relationship status. If you're married, you may feel like you have to sacrifice your career for your family. If you're single, you may find it difficult to balance work and love. If your Seventh House is ruled by Jupiter, you may find that your career benefits from your marriage or relationship. Jupiter