विवाह और एक अच्छे जीवनसाथी की भविष्यवाणी करना ज्योतिष शास्त्र में संभव है। सही तरीके से किया गया कुंडली विश्लेषण/Horoscope Analysis और विवाह के लिए भविष्यवाणी/Marriage prediction ही किसी व्यक्ति के वैवाहिक जीवन और उसके लाइफ पार्टनर को चुनने में मदद कर सकता है। यदि दो लोगों का कुंडली मिलान सही से किया गया हो, तो ही आपका जीवन साथी एक योग्य जीवन साथी यानि के परफेक्ट लाइफ पार्टनर बन सकता है।
क्या है विवाह के लिए भविष्यवाणी?
ज्योतिष शास्त्र में विवाह से संबंधित हर पहलू पर विचार
किया गया है। विवाह से संबंधित कोई भी प्रश्न ज्योतिष शास्त्र से अछूता नही रहा
है। ऐसे में विवाह और वैवाहिक जीवन/Married life के सुख को समझने के लिए
ज्योतिष एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आपका विवाह कब होगा, किसी उम्र में होगा, विवाह जल्दी होगा या देर
से होगा इत्यादि बातों को मैरिज प्रेडिक्शन अर्थात ज्योतिष द्वारा विवाह
भविष्यवाणी द्वारा बता पाना संभव है। ज्योतिष शास्त्र में दिए गए नियमों एवं
निर्देशों को यदि समझा जाए, तो वैवाहिक जीवन के समस्त परिवेश को समझा जा सकता है और उसी
के अनुसार किसी भी व्यक्ति के जीवन में उसके वैवाहिक जीवन की पूर्ण भविष्यवाणी की
जा सकती है। लेकिन इस कार्य को सही तरीके से सिर्फ एक योग्य ज्योतिषी ही कर सकता
है। चलिए विवाह के लिए भविष्यवाणी के कुछ पहलुओं और उनके महत्व के बारे में बात
करते हैं।
जन्मतिथि के अनुसार विवाह के लिए भविष्यवाणी
किसी व्यक्ति के विवाह के सटीक समय के लिए उस व्यक्ति की
जन्म तिथि को जान कर आसानी से विवाह के बारे में बताया जा सकता है। जन्म तिथि
द्वारा व्यक्ति के विवाह के समय एवं उसके वैवाहिक जीवन के बारे में भविष्यवाणी/Marriage prediction as per
date of birth करना संभव होता है।
इस के साथ साथ व्यक्ति की जन्म तिथि अर्थात डेट ऑफ बर्थ से
उस व्यक्ति की विवाह के समय को भी चुना जा सकता है। विवाहकी तारीख का चयन और
शादीशुदा जीवन को जानने के लिए जन्म तिथि बहुत आसान और महत्वपूर्ण माध्यम बनता है।
लेकिन इसमें विवाह मिलान/Marriage matching की एक अहम भूमिका होती है।
क्या है विवाह मिलान?
ज्योतिष शास्त्र में विवाह मिलान हेतु कई विचार प्राप्त
होते हैं। किसी भी व्यक्ति के वैवाहिक सुख एवं उसकी पारिवारिक स्थिति को जानने का विवाह के लिए
कुंडली मिलान/Marriage matching एक उत्तम एवं श्रेष्ठ
तरीका माना जाता है। मैरिज मैचिंग केवल दो व्यक्तियों के मध्य मिलान और समझ का
प्रश्न नहीं है,
बल्कि दो परिवारों के
प्रेम एवं सामंजस्य का आधार बनता है। इस प्रकार के अनेक प्रश्नों को मैरिज मैचिंग
के द्वारा जान पाना महत्वपूर्ण होता है।
सही जीवन साथी के लिए भविष्यवाणी
हर व्यक्ति की चाह होती है की उसके जीवन में एक ऐसा साथी आए
जो जीवन के हर पल में उसके साथ हो। एक योग्य जीवन साथी की तलाश सभी के मन में बसी
होती है। चाहे कोई कहे या न कहे लेकिन व्यक्ति अपने लिए एक ऐसा जीवन साथी चाहता है, जो सुख एवं दुख हर क्षण
में साथी का साथ निभाए एवं उसके प्रति समर्पण भाव रखे। इन सभी बातों को जानने के
लिए ज्योतिष शास्त्र बहुत सहायक होता है। ज्योतिष द्वारा कोई भी व्यक्ति अपने लिए परफेक्ट
लाइफ पार्टनर/Perfect
life partner को चुन सकता है।
मेरा विवाह कब होगा/when
will I get married?
विवाह कब होगा इस बात को ज्योतिष द्वारा आसानी से जाना जा
सकता है। विवाह के समय को कुंडली विश्लेषण द्वारा ज्ञात किया जाता है। किसी जातक
का विवाह किस उम्र में होगा एवं कौन सा समय उसके विवाह के लिए सबसे उत्तम होगा और
इन सभी प्रश्नों को बहुत आसानी से ज्योतिष शास्त्र द्वारा जाना जा सकता है।
यह ऐसे कुछ प्रश्न थे जिनके जवाब आपको विवाह के लिए
भविष्यवाणी के जरिए मिल सकते हैं। यदि आप अपने प्रश्नों के बारे में और अधिक जानना
चाहते हैं तो आप किसी ज्ञानी ज्योतिषी से मिल सकते हैं।
Source: https://sites.google.com/view/vinaybajrangis/blog/life-partner-prediction-in-hindi?
Comments
Post a Comment