IPL 2022 Auction: वैसे तो सभी खिलाड़ी बढ़िया है और भारत में हुनर की कोई कमी नहीं है। लेकिन कुछ खिलाड़ी है जिनकी हो सकती है पंद्रहवें सीजन में चांदी। चलिए जानते हैं उनके बारे में।
1. वेंकटेश अय्यर: इस खिलाड़ी ने कुछ मैचों में दिखा दिया है कि वह क्या क्या कर सकता है। उनके सितारे गर्दिश में हैं। इस बात की अधिक संभावना है कि कलकत्ता/Kolkata इस खिलाड़ी को ऑक्शन से ही पिक करेगी तो इनको इस बार मिल सकती है मोटी रकम।
2. यशस्वी जायसवाल: राजस्थान/Rajsthan के ओपनर यशस्वी जायसवाल यदि ऑक्शन/Auction में गए तो लग सकती है करोड़ों की बोली।
3. स्टीव स्मिथ: बृहस्पति और मंगल की चाल में होने वाला बदलाव का फायदा मिल सकता है स्टीव स्मिथ को। उन्हें दिल्ली/Delhi के सिवाय किसी और टीम से बतौर मेन खिलाड़ी खेलने का मौका मिल सकता है।
4. डेविड वॉर्नर: इस खिलाड़ी के बारे में कुछ भी कहना उसके शान में कुछ भी कहने के बराबर होगा। लखनऊ/Lucknow या अहमदाबाद/Ahmedabad के साथ साथ सभी टीम उन पर दांव खेलने का कर सकती है प्रयास। आखिर कौन एक विजेता टीम के ओपनर को नहीं लेगा।
ऐसे अलग अलग प्रकार की भविष्यवाणी और वैदिक ज्योतिष के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें Daily Horoscope Online, Weekly Horoscope Prediction, Horoscope 2022 Prediction, Monthly Horoscope Prediction, Career Astrology, Karma Correction
Comments
Post a Comment