Gudi Padwa: चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा को गुड़ी पड़वा पर्व/Gudi Padwa Festival मनाया जाता है. इस दिन से हिंदू नववर्ष भी शुरू होता है. इस साल गुड़ी पड़वा त्यौहार 2 अप्रैल 2022 को मनाया जाएगा। ऐसी मान्यता है कि इसी दिन ब्रह्माजी ने सृष्टि की रचना करी थी. इसी दिन से चैत्र नवरात्रि/Chaitra Navratri व हिन्दू नव संवत्सर भी प्रारम्भ होता है. इस गुड़ी पड़वा 2022 में ग्रहण योग बन रहा है. इस दिन राहु पहले से ही मेष राशि में/Rahu in Aries होंगे और चंद्रमा सुबह 11: 21 (भारतीय मानक समय अनुसार) पर मेष राशि में प्रवेश/Moon Enter in Aries करेंगे जिसके चलते ग्रहण योग का निर्माण होगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु और केतु मिलकर सूर्य और चंद्रमा को ग्रहण लगाते हैं। सूर्य को आत्मा, आत्मविश्वास व इच्छा शक्ति का और चंद्रमा को मन, संवेदनाओं व भावनाओं का कारक ग्रह माना जाता है। जब किसी भी व्यक्ति की कुंडली/Kundli में बारह भावों में से किसी भी एक भाव में सूर्य या चंद्रमा की राहु या केतु से युति हो तो ग्रहण योग बनता है। इस योग में सूर्य(आत्मा, आत्मविश्वास, इच्छा शक्ति) व चन्द्रमा( मन, भावनाएं व संवेदनाएं) राहु या केतु की चपेट में आ जाते हैं जिसके चलते व्यक्ति का आत्मविश्वास डगमगा सकता है. उसकी इच्छाशक्ति कमजोर पड़ सकती है. चंद्रमा के पीड़ित होने से मानसिक अशांति व बेचैनी हमेशा बनी रह सकती है. मानसिक विकार, भावनात्मक समस्याएं लगी रह सकती हैं. ज्योतिष में राहु माया(अज्ञानता, अंधकार) का कारक है इसलिए यह योग आत्मा(सूर्य) व मन(चंद्रमा) पर माया(राहु) के आवरण को दर्शाता है।
इन दो राशियों पर पड़ेगा ग्रहण योग का सबसे ज्यादा असर
मेष राशि:
आपकी मानसिक शांति भंग रह सकती है.
आपका स्वास्थ्य प्रतिकूल रहने के संकेत हैं.
पारिवारिक कलह या विवाद होने की संभावना है.
प्रेम व वैवाहिक जीवन में मनमुटाव हो सकता है.
तुला राशि:
आपकी मानसिक बेचैनी बढ़ने के आसार हैं.
नौकरी या बिजनेस (Job or Business by date of birth) में नकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं.
आप अपनी नौकरी से हाथ धो सकते हैं.
आपके बने-बनाए काम बिगड़ने के संकेत हैं.
प्रेम व वैवाहिक जीवन में झगड़े होने की संभावना है.
Source URL: https://sites.google.com/view/vinaybajrangis/blog/gudi-padwa-2022
Comments
Post a Comment