Jupiter Transit: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार देवगुरु बृहस्पति के उदित और अस्त का सभी राशियों पर पड़ेगा असर। गुरु को ज्ञान, संतान, भाई, शिक्षा, विवाह, धन, संपत्ति आदि का कारक माना गया है। बृहस्पति के उदय होने से इन तीन राशि वालों को होगा विशेष लाभ। आइए जानते हैं कि किन राशियों को होगा लाभ।
मेष राशि:
आय में वृद्धि के योग बनेंगे
व्यापार में लाभ (Business Growth as per Astrology) होगा
धार्मिक गतिविधि भी संभव है
कर्मचारियों व अधिकारियों का उचित सहयोग मिलेगा
प्रयासों में सफलता मिलने के योग हैं।
वृषभ राशि:
वृषभ राशि (Taurus Daily Horoscope) के दशम भाव में गुरु उदित हो रहे हैं
इस दौरान नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है।
कार्यशैली में सुधार होगा
आध्यात्मिक व धार्मिक भावना बढ़ेगी
आर्थिक स्थिति मजबूत होगी
जमीन का अटका सौदा पूरा हो सकता है
सिंह राशि:
सिंह राशि के सप्तम भाव में गुरु का उदय होगा
विवाह के लिए उत्तम योग है
वित्तीय स्थिति में सुधार होगा
नौकरी में सफलता (Success in Job as per birth date) मिलने के योग्य है
निवेश करने के लिए उचित समय है
यदि आप अपनि राशि का दैनिक राशिफल/Daily Horoscope पढना चाहते है, तो इस लिंक पर क्लिक करें।
Comments
Post a Comment