Skip to main content

Janam Nakshatra Prediction in Hindi


ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों तथा नक्षत्रों को अहम स्थान दिया गया है। ग्रहों तथा नक्षत्रों की जन्म के समय व्यक्ति की कुंडली में जो स्थिति होती है
,उसका जीवन उसी के अनुसार प्रभावित होता है। आज यहाँ हम जन्म नक्षत्र के बारे में बात करेंगे। अलग अलग नक्षत्रों पर बात करते हुए हम बताएंगे की क्या जन्म नक्षत्र/Janam Nakshatra हमारा भाग्य बता सकता है या नहीं।  

27 नक्षत्रों का सम्पूर्ण विवरण

अगर बात करें की जन्म नक्षत्रों का हमारे जीवन पर प्रभाव, तो इसमें कोई भी दो राय नहीं है की यह मनुष्य की सफलता के निर्धारण में एक अहम भूमिका निभा सकते हैं। क्योंकि 27 नक्षत्रों में से जिस भी नक्षत्र में एक इंसान जन्म लेता है, वह नक्षत्र व्यक्ति के जीवन के अहम पहलुओं को प्रभावित कर सकता है। इसलिए यदि आप अपने करियर अथवा रोज़गार का फैसला अपने जन्म नक्षत्र के अनुसार करें तो सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है। 

जैसे की ऊपर कहा है की हर नक्षत्र जीवन के किसी न किसी क्षेत्र से जुड़े होते हैं, तो अगर आप अपने करियर का चुनाव अपने नक्षत्र के अनुरूप क्षेत्र में करते हैं, तो सफलता मिलना तय माना जाता है।  तो आइये जानते हैं, सभी नक्षत्र और उनका अलग अलग क्षेत्रों के बारे में।  

अश्विनी नक्षत्र - वह लोग जिनका जन्म अश्विनी नक्षत्र में हुआ हो उन्हें यातायात के क्षेत्र में काम करना चाहिए।  नौकरी हो अथवा कोई व्यवसाय, यातायात से जुड़े बिजनेस से ऐसे व्यक्ति अच्छे फल पा सकते हैं।  इसके अतिरिक्त, दवाइयां, खेल, जिम, सुनार, एवं कृषि कुछ अन्य क्षेत्र हैं, जिनमे अश्विनी नक्षत्र के व्यक्ति काम कर सकते हैं।  

भरणी नक्षत्र - जिनका जन्म भरणी नक्षत्र में हुआ हो उन्हें घर प्रबंधन, दाह संस्कार, अथवा दाई के काम में सफलता मिलती है। छोटे बच्चों के अध्यापक के रूप में भी वह सफलता प्राप्त कर सकते हैं। चाय, कॉफ़ी और तम्बाकू के क्षेत्र में बिजनेस उनके लिए फलदायी साबित हो सकता है।  

कृतिका नक्षत्र - इस नक्षत्र में जन्मे व्यक्ति धारवाली वस्तु से जुड़े बिजनेस में जाए तो सफल हो सकते हैं। लोहे का व्यापार अथवा वकील का काम इनके लिए सफलता देने वाले बिजनेस साबित हो सकते हैं।  

रोहिणी नक्षत्र - खाने पीने का बिजनेस रोहिणी नक्षत्र के लोगों के लिए बेहतरीन सिद्ध हो सकता है। चाहे बनाने का काम हो या वितरण का, यह व्यक्ति दोनों तरह के खाने के काम में सफलता प्राप्त करते हैं।  इसके अतिरिक्त कला एवं गायन के क्षेत्र में भी उन्हें सफलता मिलती है।  

 

मृगशिरा नक्षत्र - यात्रा सम्बन्धी कार्य एवं बिजनेस ऐसे लोगों के लिए सफलतादायी होते हैं।  इसके साथ साथ पैसे के लेन देन के विवरण संबंधी कार्यों, शिक्षा एवं खगोलशास्त्र इनके लिए सफलता देने वाले क्षेत्र बनते हैं।  बिजनेस में कपडे से जुड़ा काम इनके लिए अच्छा रहेगा।  

आर्द्रा नक्षत्र - बिजली से जुड़े काम इन व्यक्तिों के लिए सफलता दिलाने वाले साबित हो सकते हैं। गणित, विज्ञान, कंप्यूटर, तकनीक कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जिनमे रोज़गार करने आर्द्रा नक्षत्र के लोगों के लिए शुभ साबित होता है। डिब्बा बंद खाने का काम भी इनके लिए अच्छा है।  इसके साथ साथ जासूस के काम में इन्हें सफलता मिल सकती है।  

पुनर्वसु नक्षत्र - खरीद बेच अथवा काल्पनिक कहानियां लिखने के क्षेत्र में यह व्यक्ति सफल हो सकते हैं।  रखरखाव एवं यात्रा से जुड़ा काम इनके लिए शुभ एवं फलकारी होता है। भेड़ बकरियों एवं इतिहासकार का काम भी इनके लिए सफलता का क्षेत्र है।  

पुष्य नक्षत्र - इन व्यक्तिों को दूध से जुड़े काम में सफलता मिलती है।  होटल अथवा केटरिंग का काम भी काफी अच्छे लाभ दे सकता है।  इसके अतिरिक्त, यह व्यक्ति राजनीति, शासन, शिक्षा एवं धर्म के क्षेत्रों में काफी आगे बढ़ते हैं।  

अश्लेषा नक्षत्र - सिगरेट, दवाइयों, पेट्रोल एवं कानूनी कार्यों में अश्लेषा नक्षत्र के लोग सफलता प्राप्त कर सकते हैं।  तंत्र, बिल्ली पालना, मनोविज्ञान, इत्यादि क्षेत्र भी इनके लिए सफलताकारी सिद्ध हो सकते हैं।  

माघ नक्षत्र - इन लोगों को अक्सर शाही घरानों से जुड़े हुए देखा गया है। चाहे व्यक्तिगत रूप से नहीं लेकिन किसी न किसी तरह से यह लोग जाने माने घरानो से सम्बंधित हो सकते हैं चाहे नौकरी के ज़रिये से या कुछ और।  काफी बड़े ओहदे पर कार्यरत, जाने माने वकील, नेता अथवा जज भी इस नक्षत्र में जन्म लेते हैं।  

पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र - यह व्यक्ति बहुमूल्य रत्नों एवं महिलाओं के उपयोग के सामान के व्यापार में सफल हो सकते हैं।  गायक, साज सज्जा अथवा कला के क्षेत्र में ऐसा व्यक्ति सफलता प्राप्त कर सकते हैं।  

उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र - खेल, कला एवं मनोरंजन से जुड़े काम इन लोगों के लिए शुभ साबित हो सकता है।  उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के लोग दान पुण्य सम्बन्धी कार्यों, शादी-विवाह सम्बन्धी कार्यों, धार्मिक क्षेत्रों में भी सफलता प्राप्त कर सकते हैं।  

हस्त नक्षत्र - आभूषण निर्माण, हास्य कला, उपन्यास लिखना, एवं सेहत से जुड़े कार्यों में ऐसे व्यक्ति सफल होते हैं।  इसके इलावा रेडियो एवं टीवी में भी यह लोग अच्छा नाम कमा सकते हैं।  

चित्रा नक्षत्र - फैशन डिज़ाइनर, प्लास्टिक सर्जन, ग्राफ़िक डिज़ाइनर, गायक अथवा स्टेज से जुड़े कार्यों में यह व्यक्ति सफलता हासिल करते हैं।  इसके इलावा बिज़नेस चलाने में भी यह सफल होते हैं।  

स्वाति नक्षत्र - ऐसे लोग अपने रोज़गार में अधिकतर सफलता पाते हैं।  गायक, अध्ययन, समाज सेवा, कंप्यूटर एवं सॉफ्टवेयर से जुड़े बिजनेस इनके लिए शुभ होते हैं।  

विशाखा नक्षत्र - कला, शराब, फैशन, एवं बोलने के कामों में यह व्यक्ति सफल होते हैं।  इसके साथ साथ एक सफल नेता, नर्तक, आलोचक, एवं अपराधियों से जुड़े कामों में भी इन्हे सफलता मिलती है।  

अनुराधा नक्षत्र - ज्योतिष, फोटोग्राफर, उद्योग, अंकशास्त्र विज्ञान, गणितज्ञ, सिनेमा से जुड़े, संम्मोहन क्रिया सम्बन्धी कार्यों में ऐसे व्यक्ति सफलता अवश्य पाते हैं।  

ज्येष्ठा नक्षत्र - नीति बनाने, सरकारी अफसर, न्यूज़ रीडर, वक्त, होस्ट, जॉकी, सर्जन, जासूस, एथलीट के रूप में ज्येष्ठा नक्षत्र में जन्मे लोग सफलता हासिल करते हैं।  

मूल नक्षत्र - न्याय, दवाइयां, रक्षा, अध्ययन, जासूसी इत्यादि के क्षेत्र मूल नक्षत्र में जन्म लोगों के लिए बेहतर सिद्ध होते हैं।  वक्ता, नेता, अंगरक्षक, घुड़सवार, सब्जी के व्यापारी के रूप में भी इन्हे सफलता मिलती है।  

पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र - पानी के जहाज़ सम्बन्धी व्यवसाय इन्हें सफलता दिला सकते हैं।  इसके अतिरिक्त अध्यापक, फैशन एक्सपर्ट, बालों की साज सज्जा के कार्य में भी सफलता दिलवा सकते हैं।  

उत्तराषाढ़ा नक्षत्र - सुरक्षाकर्ता, सेना में कार्यरत, वकील, ज्योतिष, प्रबंधन, राजनेता, सरकारी अधिकारी, क्रिकेट, इत्यादि के रूप में ऐसे व्यक्ति सफल होते हैं।  

श्रवण नक्षत्र - किसी भी विषय के अध्यापक, कहानीकार, ऑपरेटर, छात्र, मनोविज्ञान के कार्यों में ऐसे लोग सफलता प्राप्त करते हैं।  

धनिष्ठा नक्षत्र - वादन, गायन, कला, मनोरंजन, ज्योतिष, कविता के क्षेत्र में यह व्यक्ति सफल होते हैं।  

शतभिषा नक्षत्र - दवाइयों के क्षेत्र में ऐसे लोग संभवतः सफलता प्राप्त करते हैं।  शराब एवं सर्जरी से जुड़े कार्य भी इन लोगो के लिए सफलता के कारक बनते हैं।  

पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र - अंतिम संस्कार, कॉफिन बनाने आदि सम्बन्धी व्यापार इन लोगों को शुभ फल देते हैं।  

उत्तराभाद्रपद नक्षत्र - ध्यान एवं योग इन लोगों को सफलता प्रदान करते हैं। दान पुण्य, तंत्र मंत्र इत्यादि कार्य भी इन व्यक्तियों के लिए शुभ होते हैं।  

रेवती नक्षत्र - गायक, हास्य कला, जादूगर, कलाकार के रूप में इस नक्षत्र के लोग काफी आगे बढ़ते हैं।  

ऑनलाइन अपने मोबाइल से जन्म कुंडली बनाये!

इस प्रकार हमने सभी नक्षत्रों एवं उनसे जुड़े व्यवसायों को ऊपर बताया है। तो अपने जन्म नक्षत्र के अनुसार यदि व्यक्ति अपने प्रोफेशन का चुनाव करते हैं तो वह अपनी सफलता को काफी हद तक सुनिश्चित कर लेता है।  अपने नक्षत्रों के विपरीत बिजनेस का चुनाव अक्सर विफलता की तरफ ले जाता है।  लेकिन यदि ग्रहों एवं नक्षत्रों के अनुसार रोज़गार एवं कार्यक्षेत्र चुना जाए तो आपके प्रयास विफल ना होते हुए आपको तसल्ली पूर्ण फल मिल दिवा सकते हैं।  

Source: https://sites.google.com/view/vinaybajrangis/blog/janam-nakshatra-in-astrology?

Comments

Popular posts from this blog

What 2/22/22 Means and Why 222 Is A Powerful Sign

Capture the opportune moment! The magic day in February is fast approaching. This is a kind of a day that would likely sweep your fortunes in your desired direction. The new moon transiting in Aquarius heralds a new beginning and announces a meaningful change that lets you savor the magic of the first of the last three 222 days of this century. The 222 sequences began in 2000, ran through 2002 and 2020, and are now in 2022. This sequence would not repeat until 2/2/2222. What is so significant about these repeating 222s? Let us examine. Numerology terms this as an angel sequence. Two, as a number, symbolizes the dual-energy, partnership, bonding, and finding balance in everything. There are significant lessons that we should learn from the experience that 222 will teach us. They are along the lines of adjustment, accommodation, compassion, concord, and a meek acceptance of things to come. The energy of 222 is in abundance today, and we need to maneuver through it carefully. See that the...

What is Jwalamukhi yoga

Planets in different combinations bring in different results. In astrology, these combinations are called Yogas, which act as the turning point in a person’s life. It is essential to know the Importance of Jwalamukhi Yoga . Depending on specific planetary configurations, they can be categorized into auspicious and inauspicious yogas. One such inauspicious yoga is Jwalamukhi Yoga, whose very mention strikes terror and dilemma in the heart of a knowing astrologer.  Any child born under this yoga would develop some chronic illness which may refuse to part until he breathes his last. This yoga is perfect for performing inauspicious or destructive activities, unlike any other good yoga based on an auspicious time. Any suspicious activity or a good occasion planned on the day this yoga operates is bound to be doomed. It is best to postpone the planned events to another auspicious date to ensure success. You can also take the help of Daily Horoscope for planning your events. This inauspi...

Venus Rahu Conjunction in Aries

  Venus and Rahu conjunction is a unique planetary alignment that can bring significant changes in one's life. Rahu is known for its ability to create illusions and obsessions, while Venus represents love, beauty, and material pleasures. The combination of these two planets can create both positive and negative effects, depending on the zodiac sign and placement. Here are the effects of Venus and Rahu conjunction on all zodiac signs: Aries: Aries is the first astrological sign in the zodiac, symbolized by the Ram.  People born between March 21 and April 19 fall under this sign. Aries is associated with the element of fire, which represents passion, energy, and creativity. Aries is also known for its strong leadership qualities and its desire for independence. When we talk about the conjunction of planets in astrology , it means that two or more planets are located in the same sign or degree of the zodiac. This can create a powerful energy that can impact various areas of our l...