Venus Gochar 2022: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह एक निश्चित समय पर गोचर करता है और उस परिवर्तन का असर सभी मानव जीवन पर पड़ता है। धन, विलासता, ऐश्वर्य और वैभव के दाता शुक्र देव मेष राशि में गोचर/Venus Transit in Taurus करने जा रहे हैं, यह राशि परिवर्तन 23 मई को होगा, जिसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसीं हैं, जिनको यह गोचर लाभदायक सिद्ध हो सकता है। आइए जानते हैं ये 3 राशियां कौन सीं हैं -
मिथुन राशि: शुक्र का गोचर आप लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा क्योंकि शुक्र आपकी कुंडली के 11वें स्थान में गोचर करेंगे, जिसको इनकम और लाभ का भाव कहा जाता है। इसलिए इस समय आपक आय में बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही इनकम के नए-नए स्त्रोत बन सकते हैं। किसी व्यवसायिक डील में लाभ में हो सकता है। इसके साथ ही साझेदारी के काम में आपको फायदा हो सकता है। इस समय आप व्यवसायिक यात्रा भी कर सकते हैं। जो लाभकारी सिद्ध हो सकती है।
कर्क राशि: शुक्र का गोचर आपकी कुंडली के दशम स्थान/Tenth House में होगा, जिसे कार्यक्षेत्र और जॉब का भाव कहा जाता है। इसलिए इस समय आपको नई जॉब का ऑफर आ सकता है। साथ ही आपका प्रमोशन या अप्रेजल हो सकता है। वहीं इस समय आपको किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। कार्यस्थल पर अधिकारी आपके अनुकूल रहेंगे। आपकी कार्यशैली में निखार आ सकता है। साथ ही इस समय आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि हो सकती है। आर्थिक पक्ष भी इस समय आपका मजबूत रहेगा। व्यापार में इस दौरान कोई नई डील फाइनल हो सकती है। साथ ही इस समय साझेदारी के काम में भी सफलता मिल सकती है।
Career Astrology Prediction: ज्योतिष के अनुसार जाने करियर की भविष्यवाणियां
मीन राशि: शुक्र ग्रह का गोचर आपकी कुंडली के दूसरे भाव में होगा। जिसे वाणी और धन का स्थान कहा जाता है। इसलिए इस समय आपको कारोबार में अच्छा धनलाभ हो सकता है। साथ ही आकस्मिक धनलाभ के भी संकेत हैं। साथ ही अगर कहीं पर धन अटका हुआ था तो वो प्राप्त हो सकता है। जिन लोगों का प्रमोशन रुका हुआ था उनका इस समय इंक्रीमेंट और प्रमोशन हो सकता है/Job Promotion as per birth chart इस समय आप व्यापार में नया निवेश कर सकते हैं, क्योंकि समय आपके अनुकूल है। वहीं जिन लोगों का कार्यक्षेत्र वाणी से जुड़ा हुआ है, जैसे- वकील, शिक्षक उनको यह समय शानदार रहने वाला है। साथ ही अगर आपका व्यापार विदेश से जुड़ा हुआ है तो आपको लाभ हो सकता है।
Source: https://sites.google.com/view/vinaybajrangis/video/mesh-rashi-me-shukra
Comments
Post a Comment