Ekadashi 2022: वैशाख मास के शुक्ल पक्ष को आती है मोहिनी एकादशी/Mohini Ekadashi 12 मई को मनाई जाएगी मोहिनी एकादशी। इस दिन भगवान विष्णु ने धारण किया था मोहिनी रूप
मोहिनी एकादशी का शुभ पूजा मुहूर्त प्रातः 10:36 से दोपहर 03:40 तक
मोहिनी एकादशी पारण (व्रत खोलने का) मुहूर्त
13 मई प्रातः 05:32 से प्रातः 08:14 तक
इस व्रत को करने से मिलती है भगवान विष्णु की कृपा| मिलता है सभी पापों से मुक्ति और बढ़ती है सुख शांति।
इस व्रत को पूर्ण करने से मिलती है आर्थिक समृद्धि और भगवान विष्णु से मिलता है सुख-सौभाग्य का आशीर्वाद।
यदि आप अपनी राशि का दैनिक राशिफल/Daily Horoscope पढना चाहते है तो, इस लिंक पर क्लिक करें।
Comments
Post a Comment