Vastu Tips: घर की इस दिशा में न रखें डस्टबिन वरना होगा बड़ा नुकसान। वास्तु शास्त्र/Vastu Shastra के अनुसार घर में रखी हर चीज की सही दिशा हो तो घर खुशियों से भर जाती है और मंगलमय होता है। इस तरह कूड़ेदान भी वास्तु के हिसाब से सही जगह रखें अन्यथा कई परेशानियां घर के सदस्यों को घेर सकती हैं। चलिए जानते हैं कूड़ेदान की सही और शुभ दिशा
भगवान शिव की दिशा में कभी न रखें
घर की उत्तर पूर्व दिशा सबसे ज्यादा पॉजिटिव एनर्जी वाली दिशा है
यह दिशा भगवान कुबेर का है और भगवान शिव भी वास करते हैं
इस दिशा में कूड़ेदान रखने से आर्थिक तंगी के साथ शारीरिक समस्याएं भी आती है
आग्नेय कोण में कभी न रखें
घर की दक्षिण-पूर्व दिशा काफी शुभ मानी जाती है
यह दिशा अग्नि से संबंधित है
इस दिशा में कचरा रखने से आय में कमी होगी और व्यय ज्यादा होगा
Daily Finance Horoscope: Read Horoscope Prediction as per for your moon sign
भगवान सूर्य की दिशा में न रखें
घर की पूर्व दिशा भगवान सूर्य के नाम होती है
इस दिशा में कूड़ेदान कभी ना रखे
इससे जीवन में तनाव बढ़ता है और अकेलापन महसूस होने लगता है
यमराज की दिशा में न रखें
दक्षिण दिशा यमराज की होती है
इस कारण इस दिशा में कूड़ेदान कभी नहीं रखे
इससे दरिद्रता बढ़ जाती है और मन में नकारात्मक विचार आने लगते हैं
वहीं, इससे करियर में कई तरह की परेशानियां भी आती हैं
Career Prediction: Get prediction as per birth chart or birth date by astrology
भगवान कुबेर की दिशा में कभी न रखें
घर की उत्तर दिशा भगवान धनकुबेर की होती है
इसलिए इस दिशा में कूड़ेदान नहीं रखे
ऐसा करने से मानसिक, आर्थिक और शारीरिक समस्याएं बढ़ जाती हैं
साथ ही बिजनेस में भी नुकसान होता है
कूड़ादान रखने की सही दिशा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की दक्षिण-पश्चिम
और उत्तर-पश्चिम दिशा में कूड़ेदान रखना शुभ होता है
यदि आप शुभ मुहुर्त जानने के लिऐ आज का पंचांग/Today's Panchang पढना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें।
Comments
Post a Comment