Guru Gochar: गुरु ग्रह जल्द होंगे वक्री इन 3 राशियों के लिए होगा शुभ। ज्योतिष शास्त्र में गुरु को ज्ञान, शिक्षा और संतान का कारक माना गया है। 29 जुलाई को अपनी स्वराशि मीन में गुरु वक्री/Meen Rashi me Guru Vakri होने जा रहे हैं। गुरु ग्रह के वक्री होने से इन राशियों के जीवन में पड़ेगा शुभ प्रभाव
कर्क
गुरु ग्रह आपकी राशि के नौवें भाव में वक्री होने वाले हैं
नवम भाव भाग्य और विदेश यात्रा को दर्शाता है
बिजनेस को लेकर विदेश यात्रा/Foreign Travel Yog लाभकारी हो सकती है
इस अवधि में रुके हुए कार्यों में गति आएगी
व्यापार से आर्थिक लाभ के योग बनेगे
वृषभ
ग्यारहवां भाव आय और लाभ का होता है
आमदनी में इजाफा हो सकता है
बिजनेस में आर्थिक लाभ का योग बनेगा
शिक्षा से जुड़े कार्यों में प्रगति होगी
मिथुन
गुरु ग्रह आपकी राशि के दशम भाव/Tenth House में वक्री होने वाले हैं
दशम भाव नौकरी, बिजनेस और कार्यक्षेत्र को दर्शाता है
दौरान नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है
बिजनेस में आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सकती है
नौकरी में प्रमोशन का योग बनेगे/Job Promotion Yoga in Kundli
यदि आप आपनी राशि में गुरु वक्रि का असर अथवा दैनिक राशिफल/Daily Horoscope पढना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें।
Comments
Post a Comment