August Horoscope 2022: अगस्त में कई बड़े राशि परिवर्तन और वक्री होने जा रहे हैं। इन गोचर और वक्री का शुभ और अशुभ प्रभाव 12 राशियों के जीवन में पढने वाला है। कुछ राशियों को इन ग्रह गोचर का फायदा होता है, तो कुछ राशियों को अशुभ फल प्राप्त होगा। अगस्त में बुध ग्रह सिंह राशि में प्रवेश करने जा रहा है/Mercury Transit in Leo वहीं, शुक्र कर्क राशि में/Venus Enter in Cancer अगस्त में सूर्य और मंगल भी राशि परिवर्तन करने वाले हैं
सिंह राशि
किस्मत का पूरा साथ मिलेगा
धन प्राप्त होने की पूरी संभावना है
पारिवारिक सुख की प्राप्ति होगी
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को शुभ फल की प्राप्ति हो सकती है
मेष राशि
कई मार्गो से धन प्राप्त करने में सफल होंगे
पारिवारिक जीवन सुखमय होगा
प्रेम संबंध में सुधार आएगा
छात्रों के लिए भी ये समय अनुकूल रहने वाला है
मिथुन राशि
कई स्तोत्र से धन अर्जित करने में सफल होंगे
मान-सम्मान में वृद्धि की संभावना है
आर्थिक स्थिति मजबूत होगी
मेहनत का पूरा फल मिलेगा
वृश्चिक राशि
प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी
छात्रों के लिए भी ये समय अनुकूल है
आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा
पारिवारिक और वैवाहिक जीवन की समस्याएं/Marriage issues in birth chart दूर होंगी और जीवन सुखमय होगा
यदि आप अपनी राशि का मासिक राशिफल/Monthly Horoscope अठवा साप्ताहिक और दैनिक राशिफल/Daily Horoscope पढना चाहते है तो, निचे दिऐ गए लिंक पर क्लिक करें
Comments
Post a Comment