Sun and Mercury Transit: अगस्त में सूर्य और बुध का गोचर इन राशियों की बदल देगा किस्मत। जिनकी कुंडली में सूर्य और बुध शुभ स्थानों के स्वामी हैं या केन्द्र-त्रिकोण में बैठे हैं उनके लिए बहुत ही शानदार समय आने वाला है। अगस्त माह में ग्रहों के राजा सूर्य और बुद्धि के दाता बुध का गोचर होने वाला है। 17 अगस्त को सूर्य सिंह राशि में गोचर करेंगे/Sun Transit in Leo वहीं बुध ग्रह 22 अगस्त को कन्या राशि में प्रवेश करेंगे/Mercury Transit in Virgo इन दोनों ग्रहों के राशि परिवर्तन से सभी राशियां प्रभावित होंगी। लेकिन इन राशियों को सूर्य और बुध के गोचर से विशेष फल की प्राप्ति होगी। सिंह सूर्य की अपनी राशि है और इस राशि में सूर्य बलवान रहेने वाले है। कन्या राशि बुध की अपनी राशि है। साथ ही कन्या राशि बुध की उच्च राशि हैं, ऐसे में बुध भी काफी बली होंगे और कई राशियों को अपार सफलता देंगे
मेष राशि
कार्यों में
सफलता मिलेगी और लीडरशिप रोल मिलेगा
नौकरी में परिवर्तन या तरक्की के योग/Job Promotion Yoga बन रहा है
संतान प्राप्ति से लेकर संतान की कामयाबी
और शिक्षा में उन्नति के योग भी बन रहे हैं
सिंह राशि
आर्थिक स्थिति सुदृढ़ रहेगी और
शत्रुओं पर विजय मिलेगी
जो लोग विदेशी व्यापार से जुड़े हैं, उनके लिए भी सूर्य का यह गोचर शुभ
साबित होगा
बिजनेस में प्रगति देखने को मिल सकती है
और नौकरी में तरक्की के योग है
पत्नी से स्वास्थ्य का ख्याल रखें और आपसी
संबंधों में उग्रता से बचें
कन्या राशि
इस दौरान आपके अटके हुए कार्य पूरे
होंगे
मार्केटिंग, सेल्स, शिक्षण आदि से
जुड़े लोगों के लिए ये अवधि यादगार साबित होगी
इस दौरान बिजनेस में फंसा हुआ पैसा वापस
मिल सकता है और कारोबार में तरक्की के योग बन रहे है
जो लोग फिल्म, मीडिया, बैंकिंग इत्यदि क्षेत्र से जुड़े हैं, उनके लिए
भी यह समय भाग्यशाली साबित होगा
मकर राशि
रोजगार के क्षेत्र में तरक्की की
संभावना है/Success in Career as perastrology
नौकरी के लिए स्थान परिवर्तन या लंबी
यात्रा के योग बन रहे हैं
बिजनेस और कार्यक्षेत्र में भी भाग्य का
पूरा साथ मिलेगा और कारोबार में जबरदस्त मुनाफा मिलने के संकेत हैं
यदि आप अपनी राशि का दैनिक राशिफल/Daily Horoscope पढना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें।
Comments
Post a Comment