Parivartini Ekadashi 2022: भाद्रपद शुक्ल एकादशी को मनाई जाएगी पद्मा एकादशी। परिवर्तिनी एकादशी के नाम से भी प्रसिद्ध है पद्मा एकादशी। 06 सितम्बर को रखा जाएगा पद्मा एकादशी का व्रत/Ekadashi Vrat 2022
एकादशी तिथि प्रारंभ: 06 सितम्बर, प्रातः 05:54 से एकादशी तिथि समाप्त: 07 सितम्बर, रात्रि 03:05 तक पद्मा एकादशी शुभ पूजा मुहूर्त: 06 सितम्बर, प्रातः 10:45 से दोपहर 01:54 तक पद्मा एकादशी पारण: 07 सितम्बर, प्रातः 08:19 से सुबह 08:33 तकसनातन धर्म में इस एकादशी का है बहुत अधिक महत्व।
क्योंकि चातुर्मास/Chaturmaas के शयन काल के दौरान भगवान विष्णु इस दिन बदलते हैं करवट।
इस दिन श्री हरि भगवान विष्णु के वामन रूप की करी जाती है पूजा।
इस एकादशी का व्रत रखने से बढ़ता है सुख-सौभाग्य।
इस एकादशी का व्रत/Vrat रखने से पूर्ण होती है समस्त मनोकामनाएं
यह व्रत करने से मिलता है अनंत कोटि पुण्य फल
इ यह व्रत करने से दूर होती है आर्थिक तंगी।
Comments
Post a Comment