Pitra Paksha 2022: पितृ पक्ष में पितरों के नाम से इन चीजों का करें दान, मिलेगा सुख और शांति। शास्त्रों के अनुसार पितृपक्ष/Pitra Paksha में पितरों का श्राद्ध करने से वे प्रसन्न होते हैं और पितरों की आत्मा को तृप्ति मिलने के साथ-साथ खुद का भी कल्याण होता है। पितरों के पहनने योग्य धोती, कुर्ता, गमछा आदि दान करें। इस दौरान जूते, चप्पल,छाते का भी दान भी शुभ माना गया है।
पितृ पक्ष में भोजन का दान सबसे महान दान माना जाता है। श्राद्ध पक्ष में किया गया गाय का दान सुख और धन-संपत्ति देने वाला माना गया है। श्राद्ध में गाय का घी एक पात्र में रखकर दान करना परिवार के लिए शुभ माना जाता है। अन्नदान में गेहूं, चावल का दान करना चाहिए। श्राद्ध पक्ष में किसी कमजोर या गरीब व्यक्ति को भूमि का दान करें। सोने का दान कलह का नाश करता है अगर सोने का दान संभव न हो तो चांदी का दान करें। पितरों की प्रसन्नता के लिए नमक का दान बहुत महत्व रखता है
यदि आपकी कुंडली में है पितृ दोष/Pitra Dosha और आप पना चाहते है पितृ दोष से मुक्ति का उपाय या पितृ पक्ष शुभ मुहुर्त जानना चाहते है तो आज का पंचांग/Today's Panchang यहा देखें।
Comments
Post a Comment