Rishi Panchami 2022: भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है ऋषि पंचमी। इस वर्ष 1 सितम्बर को मनाई जाएगी ऋषि पंचमी
पंचमी तिथि प्रारंभ: 31 अगस्त, दोपहर 03:23 से
पंचमी तिथि समाप्त: 1 सितंबर, दोपहर 02:49 तक
ऋषि पंचमी शुभ पूजा मुहूर्त: 01 सितम्बर, प्रातः 11:05 से दोपहर 01:37 तक
इस पावन पर्व/Festivals पर किया जाता है सप्त ऋषियों का पूजन
ऋषि पंचमी पर ऐसे करें सप्तर्षियों की पूजा
इस पावन दिन पर प्रातः जल्दी उठकर स्नान करें
स्नान के पश्चात् घर के मंदिर की अच्छे से साफ़-सफाई करें
सभी देवी-देवताओं का गंगा जल से करें अभिषेक
सप्तऋषियों की प्रतिमा या तस्वीर पर चढ़ाएं पीले पुष्प की माला
इसके बाद दीपक व धूपबत्ती प्रज्वलित करें
इसके बाद सप्तऋषियों व देवी अरुंधति की विधि-विधान से करें पूजा-अर्चना
अंत में सप्तऋषियों व देवी की आरती उतारकर भोग लगाएं
सुहागिन महिलाएं व कुंवारी कन्याओं द्वारा मुख्य रूप से रखा जाता है ये व्रत
सुहाग की रक्षा व महिलाओं के सुख-सौभाग्य की वृद्धि करता है ये व्रत
इस व्रत/Vrat को रखने से दूर होती हैं पारिवारिक व आर्थिक समस्याएं
इस व्रत को रखने से सुख-समृद्धि की होती है प्राप्ति
उत्तम संतान सुख प्रदान करता है ये व्रत
जाने-अनजाने में हुए पापों का नाश करता है ऋषि पंचमी व्रत
ऋषि पंचमी पर ऐसे करें सप्तर्षियों की पूजा
इस पावन दिन पर प्रातः जल्दी उठकर स्नान करें
स्नान के पश्चात् घर के मंदिर की अच्छे से साफ़-सफाई करें
सभी देवी-देवताओं का गंगा जल से करें अभिषेक
सप्तऋषियों की प्रतिमा या तस्वीर पर चढ़ाएं पीले पुष्प की माला
इसके बाद दीपक व धूपबत्ती प्रज्वलित करें
इसके बाद सप्तऋषियों व देवी अरुंधति की विधि-विधान से करें पूजा-अर्चना
अंत में सप्तऋषियों व देवी की आरती उतारकर भोग लगाएं
सुहागिन महिलाएं व कुंवारी कन्याओं द्वारा मुख्य रूप से रखा जाता है ये व्रत
सुहाग की रक्षा व महिलाओं के सुख-सौभाग्य की वृद्धि करता है ये व्रत
इस व्रत/Vrat को रखने से दूर होती हैं पारिवारिक व आर्थिक समस्याएं
इस व्रत को रखने से सुख-समृद्धि की होती है प्राप्ति
उत्तम संतान सुख प्रदान करता है ये व्रत
जाने-अनजाने में हुए पापों का नाश करता है ऋषि पंचमी व्रत
यदि आप ऋषि पंचमी पुजा शुभ मुहुर्त जाननें के लिए आज का पंचांग/Today's Panchang देखेने के लिए या दैनिक राशिफल/Daily Horoscope पढने के लिए यहा क्लिक करें।
Comments
Post a Comment