Ekadashi 2022: कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है रमा एकादशी। इस वर्ष 21 अक्टूबर को रखा जाएगा रमा एकादशी का व्रत/Rama Ekadashi Vrat
एकादशी तिथि प्रारंभ: 20 अक्टूबर, शाम 04:05 से एकादशी तिथि समाप्त: 21 अक्टूबर, शाम 05:23 तक रमा एकादशी शुभ पूजा मुहूर्त: 21 अक्टूबर, प्रातः 07:50 से सुबह 10:40 तक रमा एकादशी पारण(व्रत खोलने का)मुहूर्त: 22 अक्टूबर, प्रातः 06:26 से सुबह 08:42 तकधनतेरस/Dhanteras व दीवाली से पहले आती है रमा एकादशी
चातुर्मास/Chatur Maas की अंतिम एकादशी होती है रमा एकादशी
माँ लक्ष्मी जी का एक नाम है रमा
इसलिए धार्मिक दृष्टि से है इस एकादशी का बहुत अधिक महत्व
दिवाली/Diwali से पूर्व माँ लक्ष्मी का पूजन करने के लिए यह है शुभ दिन
इस दिन भगवान विष्णु के साथ माँ लक्ष्मी का किया जाता है पूजा
इस दिन माँ लक्ष्मी का पूजन/Laxmi Pujan करने से घर में होता है सुख-समृद्धि का वास
इस एकादशी/Ekadashi का व्रत रखने से दूर होती है आर्थिक तंगी।
इस दिन भगवान विष्णु के साथ माँ लक्ष्मी का किया जाता है पूजा
इस दिन माँ लक्ष्मी का पूजन/Laxmi Pujan करने से घर में होता है सुख-समृद्धि का वास
इस एकादशी/Ekadashi का व्रत रखने से दूर होती है आर्थिक तंगी।
यदि आप एकादशी पुजा शुभ मुहुर्त जानना चाहते है तो आज का पंचांग/Today's Panchang पढे या अपनी राशि का दैनिक राशिफल/Daily Horoscope पढने के लिऐ यहा क्लिक करें।
Comments
Post a Comment