Ekadashi Vrat 2023: पौष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है पुत्रदा एकादशी/Putrada Ekadashi इस वर्ष 02 जनवरी को रखा जाएगा पुत्रदा एकादशी का व्रत।
एकादशी तिथि प्रारंभ: 01 जनवरी, शाम 07:12 से एकादशी तिथि समाप्त: 02 जनवरी, रात्रि 08:23 तक पुत्रदा एकादशी शुभ पूजा मुहूर्त: 02 जनवरी, प्रातः 07:10 से सुबह 08:32 तक पुत्रदा एकादशी पारण मुहूर्त: 03 जनवरी, प्रातः 07:14 से सुबह 09:19 तकइस शुभ दिन पर श्री लक्ष्मी-नारायण की करी जाती है पूजा।
निसंतान दंपतियों को उत्तम संतान सुख प्रदान करती है ये एकादशी।
इस व्रत को रखने से पूर्ण होती है पुत्र प्राप्ति की मनोकामना।
इस दिन संतान गोपाल स्तोत्र का पाठ करना होता है बेहद कल्याणकारी।
इस एकादशी का व्रत/Vrat रखने से दूर होती है आर्थिक समस्याएं।
इस एकादशी का व्रत रखने से बढ़ता है सुख-सौभाग्य।
इस एकादशी का व्रत रखने से होता है समस्त पापों का नाश
यदि आप अन्य किसी व्रत या त्योहार की शुभ पुजा मुहुर्त जानने के लिए आज क पंचांग/Today's Panchang पढे या अपनी राशि का वार्षिक राशिफल 2023/Yearly Horoscope 2023 पढने के लिए यहा क्लिक करें।
Comments
Post a Comment