Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Vinay Bajrangi

Daily Horoscope | Goddess Katyani special | Navratri Weekly Horoscope | ...

Navratri Special Horoscope : Goddess Katyani is the sixth incarnation of Goddess Durga. Devi Katyani symbolizes knowledge, courage and trouble-free life. Let's see what the day holds for you through Goddess Katyayani’s special Daily Horoscope . Taurus : Will get family support and manage to take steps for your wealth Day seems favorable for builders and property dealers. Leo : Friend or relative will make your day interesting Things progress excellently at the workplace Fee Astrology Predictions for Career : Read your career horoscope and choose best profession Scorpio : Luck is likely to favor you Feeling dissatisfied with the present job? Will get new options today If your sign not in this video? Then Don't worry; click here and read Navratri Weekly Horoscope from our website.

Maha Shivratri 2022: कब है महाशिवरात्रि? जानें मुहूर्त पर और पूजा की विधि

Mahashivratri 2022 : फाल्गुन की कृष्ण चतुर्दशी पर देवों के देव महादेव का पर्व महाशिवरात्रि मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से सौभाग्य में वृद्धि होती है और इसके साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि आती है इसके अलावा इस दिन रुद्राभिषेक करने से जीवन के कष्ट दूर हो जाते हैं और आपकी सभी मनोकामनाएं भी पूर्ण होती है। चलिए जानते हैं, इस बार महाशिवरात्रि पर किसी मुहूर्त और कैसे पूजा करने से हो सकती है सभी मनोकामनाएं पूर्ण। महाशिवरात्रि जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें 2022 में महाशिवरात्रि के लिए शुभ तिथि का आरंभ 1 मार्च, मंगलवार के दिन सुबह 3 बजकर 16 मिनट से होगा। वहीं चतुर्दशी तिथि का समापन 2 मार्च, बुधवार के दिन सुबह 10 बजे होगा। यह भी पढे: Which temples in India host Shivratri ? पूजन के लिए शुभ मुहूर्त/Mahashivratri 2022 Shubh Muhurat पहले प्रहर की पूजा - 1 मार्च, 2022 शाम 6 बजकर 21 मिनट से रात्रि 9 बजकर 27 मिनट तक दूसरे प्रहर की पूजा - 1 मार्च रात्रि 9 बजकर 27 मिनट से 12 बजकर 33 मिनट तक तीसरे प्रहर की पूजा - 1 मार्च रात्रि 12 बजकर 33 मिनट से सुबह 3 बजकर 39 मिनट तक चौथे प्रहर की पूजा - 2 म

Astrology Predictions: पिता के लिए लकी होती हैं ये राशि की बेटियां, करती हैं परिवार का नाम रोशन

Bajrangi Dham Astro :  सनातन धर्म में कन्याओं को देवी का रूप माना गया है और भारत में कन्याओं को देवी समान पूजा जाता है। वहीं महिलाओं को घर की लक्ष्मी का दर्जा दिया जाता है। कुल मिलाकर लड़कियां और महिलाएं हर रूप में सम्मानित मानी गई हैं। ज्‍योतिष शास्‍त्र में इन 3 राशि की लड़कियों को अपने पिता के लिए बेहद शुभ बताया गया है। चलिए जानते हैं कि कौन सी है यह तीन राशियां। कर्क राशि: कर्क राशि की लड़कियां अपने पिता और परिवार के लिए बहुत लकी साबित होती हैं। यदि कुंडली के ग्रह ठीक हों तो इन बेटियों की पैदाइश से ही घर में सुख-समृद्धि बढ़ाने लगती है। पिता को तरक्की मिलती है और आय में भी बढ़ोतरी देखी जाती है। हर काम पूरी लगन से करती हैं कर्क राशि/ Cancer Daily Horoscope की बेटियां और कम उम्र में ही बड़ी सफलता पा लेती हैं।  कन्या राशि: कन्या राशि/ Virgo Daily Horoscope की लड़कियां भी अपने पिता के लिए बहुत भाग्यशाली साबित होती हैं। यह अपने कामों से अपने पिता और परिवार का नाम रोशन करती हैं। इन लड़कियों को कलात्मक काम बहुत पसंद होते हैं और इसी क्षेत्र से अच्छा खासा नाम कमा सकती हैं। मकर राशि: मकर

Basant Panchami: बसंत पंचमी के दिन क्यों होती है मां सरस्वती की पूजा?

Basant Panchami 2022 : माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन से वसंत ऋतु की भी होती है शुरुआत। चलिए जानते हैं इस पर्व के महत्व, पूजन विधि और शुभ मुहूर्त के बारे में। बसंत पंचमी का महत्व : बसंत पंचमी को श्रीपंचमी भी कहा जाता है। यह मां सरस्वती की पूजा का दिन है। इस दिन गृह प्रवेश करना भी शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन कामदेव अपनी पत्नी रति के साथ पृथ्वी पर आते हैं। इसलिए जो पति-पत्नी इस दिन भगवान कामदेव और देवी रति की पूजा करते हैं उनका वैवाहिक जीवन में कभी अड़चनें नहीं आती हैं। क्यों होती है मां सरस्वती की पूजा? हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, ज्ञान देवी मां सरस्वती शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ही ब्रह्माजी के मुख से प्रकट हुई थीं। इसलिए बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है। इस दिन पूरे विधि विधान से मां सरस्वती की पूजा करने से वो प्रसन्न हो कर और भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करती हैं। MAHA SHIVARATRI 2022 : जानें तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त और महा शिवरात्रि व्रत का महत्व   कैसे करें मां सरस्वती को प्रसन्न? बसंत

Bajrangi Dham Astro: पैसे जोड़ने में माहिर होते हैं ये राशि के लोग

Astrology Predictions: हर व्यक्ति अपना जीवन सुख-सुविधाओं भरा चाहता है। अपने शौक को पूरा करने के लिए हर किसी को धन की आवश्यकता होती है। आपने देखा होगा कि कुछ लोग पैसा जोड़ने में माहिर होती हैं और कुछ लोग चाहकर भी पैसा नहीं जोड़ पाते हैं। हर व्यक्ति पर उसकी राशि का प्रभाव होता है। चलिए जानते हैं कि ज्योतिष के अनुसार किन राशियों के लोग पैसा जोड़ने में होते हैं सफल वृषभ – इस राशि के जातक महंगी-महंगी चीजों के शौकीन होते हैं, फिर भी यह पैसा बचाने में सफल रहते हैं। वृषभ राशि/ Taurus Daily Horoscope के लोग हर महीने पैसा जमा करने का टारगेट रखते हैं। एक समय के बाद यह काफी पैसा जमा कर लेते हैं। मिथुन – ज्योतिष के अनुसार, यह बेहतर योजना और पैसे का सही उपयोग करने की खूबी रखते हैं। यह लोग जो भी धन बचते हैं, उसे अच्छी जगह निवेश कर देते हैं। मिथुन राशि/ Gemini Daily Horoscope के लोगों को एक अच्छा निवेशक भी माना जाता है। इनके पास धन का अभाव नहीं रहता है। सिंह – सिंह राशि/ Leo Daily Horoscope के लोग काफी सोशल होते हैं। यह दुनियादारी में काफी धन खर्च करते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी इनके पास धन का अभा

Bajrangi Dham Astro: इन 4 राशियों पर हनुमान जी की रहती है विशेष कृपा

Bajrangi Dham Astro : इन 4 राशियों पर हनुमान जी की रहती है विशेष कृपा, नहीं होगी धन दौलत की कमी वैदिक ज्योतिष के अनुसार कुछ राशियां ऐसी हैं जिन पर हनुमान जी की विशेष कृपा रहती है। हनुमान जी की कृपा से जीवन में आने वाली सभी बाधाएं खुद समाप्त हो जाती हैं। साथ ही बजरंग बली की कृपा से हर मनोकामना भी पूरी होती है। चलिए जानते हैं कि कौन सी है वह 4 लक्की राशियां - मेष : ज्योतिष के मुताबिक मेष राशि वालों पर हनुमान जी की विशेष कृपा रहती है। मेष राशि के लोगों की इच्छाशक्ति के सामने पहाड़ भी छोटा लगता है। इस राशि में जन्मे लोग चतुर और बुद्धिमान होते हैं। इसके साथ इस राशि के लगों को जीवन में हनुमान जी कभी धन का अभाव नहीं रहने देते। सिंह : सिंह राशि वालों के करियर/ Career Astrology में अच्छा मुकाम हासिल करने में हनुमान जी सहायक होते हैं। इस राशि पर हनुमान जी हमेशा मेहरबान रहते हैं। साथ ही इस राशि के लेगों के जीवन में संकटों से हनुमान जी रक्षा करते हैं। साथ ही साथ धन के संबंध में कभी भी सिंह राशि वालों को परेशानी नहीं होती। वृश्चिक : हनुमान जी की कृपा से वृश्चिक राशि वालों के जीवन में ना के बराबर

Venus Transit: शुक्र हुआ अस्त नहीं होंगे अब कोई शुभ काम

Venus Transit 2022: वर्तमान में शुक्र ग्रह का गोचर धनु राशि में ( Venus Transit in Sagittarius ) हो रहा है. शुक्र अभी वक्री अवस्था में धनु राशि में गोचरस्थ हैं लेकिन अब वह अस्त भी होने वाले हैं तो ऎसे में शुक्र का वक्री रहते हुए अस्तगत होना यह दोनों बातें काफी महत्व रखेंगी क्योंकि ग्रह की शुभता का प्रभाव इन स्थितियों से गहरे रुप से प्रभावित होता है. 4 जनवरी 2022 को मंगलवार के दिन शुक्र ग्रह अस्त हो रहे हैं, शुक्र के अस्त होने पर शुभ एवं मांगलिक कार्यों में एक प्रकार से कुछ समय के लिए रोक भी लग जाती है क्योंकि शुक्र भौतिक सुख सुविधाओं के साथ साथ वैवाहिक सुख के लिए भी महत्वपूर्ण ग्रह होता है तो ऎसे में यदि गोचर में शुक्र की स्थिति अस्तगत होती है तो इस कारण कुछ सकारात्मकता कम अवश्य होती है. इसी के साथ शुक्र का अस्त होना कुछ के लिए सकारात्मक प्रभाव भी लाने वाला होगा तथा कुछ में नकारात्मक रुप से प्रभाव दे सकता है लेकिन कुल मिलाकर इस समय मिलेजुले फलों को देख पाएंगे आइये जानें कैसा रहेगा सभी राशियों पर शुक्र के अस्त होने का प्रभाव. मेष राशि: धन के मामले में आपको अधिक मेहनत करनी होगी क्योंकि

Which house is seen for marriage?

For marriage, many houses are seen in a horoscope therefore it is not correct to say: which house is seen for marriage? There is no single house seen for marriage but we see many houses for marriage in astrology to get accurate results. The most important house for marriage is the 7th house in a horoscope . But we start with the 1st house which is directly opposite to the 7th house because whatever planets are placed here, will have a direct impact on the characteristics of your spouse. Secondly, we check the 4th house & how strong is the Lord of the 4th house here.  Then we see the position of Venus and Moon if these are in the friendly Nakshatra and friendly sign.  Then the 7th house is seen for marriage making this as the Ascendant to know all about your spouse. Further, the 8th house is seen for marriage to know about the relationship, one will have with the In-Laws. 1st house is seen for marriage prospects and the 9th house is seen for the quality of the marriage thus we ca

आपने सुना क्या कहते हैं bhabhi ji के मनमोहन तिवारी

अब तो लड्डू के भईया भी डॉ विनय बजरंगी की वेबसाइट से #Daily_horoscope पढ़ते हैं। आप कब पढ़ोगे। अभी इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ें दैनिक राशिफल खुद भी पढ़ें और #bhabhi_ji को भी पढ़ाएं। To read Daily Horoscope click here:  https://www.vinaybajrangi.com/horoscope/horoscope.php For Weekly Horoscope click on this link: https://www.vinaybajrangi.com/horoscope/weekly-horoscope.php To read Yearly Horoscope 2022 click on this link: https://www.vinaybajrangi.com/horoscope/horoscope-2022.php Facebook links: https://fb.watch/a57_HVv5nu/ Source URL: https://sites.google.com/view/vinaybajrangis/video/vinay-bajrangi-horoscope