Skip to main content

Posts

Jupiter Transit in Capricorn: 18 अक्टूबर से गुरु होने जा रहे मार्गी

शनि और गुरु दोनों मकर राशि / Capricorn Horoscope पर संचार कर रहे हैं। 11 अक्टूबर शनि मकर राशि में मार्गी / Saturn Transit in Capricorn हो चुके हैं और अब 18 अक्टूबर को गुरु 120 दिन बाद मार्गी होने जा रहे हैं। मकर गुरु की नीच राशि मानी जाती है। गुरु की मार्गी यानी सीधी चाल कुछ राशि वालों के जीवन में खुशियां लेकर आएगी। जानिए क्या लिस्ट में शामिल है आपकी राशि- कर्क- कर्क राशि वालों पर गुरु का शुभ प्रभाव पड़ेगा। इस दौरान आपको नौकरी में तरक्की मिलने के योग बनेंगे। मान-सम्मान में वृद्धि हो सकती है। वाहन की खरीदारी कर सकते हैं। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। धनु- धनु राशि वालों को नौकरी संबंधी शुभ समाचार मिल सकता है। आय में वृद्धि से पैसों से संबंधी परेशानी दूर हो सकती है। इस दौरान आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है। मीन- मीन राशि वालों के लिए गुरु की मार्गी चाल शुभ परिणामकारी साबित होगी। इस दौरान आपको नौकरी में तरक्की के योग बनेंगे। नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। व्यापारियों को मुनाफा हो सकता है। मिथुन- मिथुन राशि वालों का रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान मिलेगा। य

Why is Navratri a good time to purchase property?

Navratri is considered a really auspicious time. When Sharadiya Navratri comes after Shraddha or the Pitra Paksha , this is a very promising time. Many religious gatherings and rituals are performed at this time. This is the time when all the people start shopping and also initiate some auspicious programs, marriages, etc. Most people want to book their own house or do the work related to buying and construction of a property during the festivity of Navratri. There is no need to see any Auspicious Time or Shubh Muhurt for buying a house at this time because these 9 days are full of all the auspiciousness. Buying a house at this time increases its value and enhances its auspiciousness and also impacts the lives of the people living there in a positive way. The time of Navratri is reflected special for the acquisition of goods. The spark of the markets is also at the apex during this time. There is joy and happiness everywhere. So, this time is also considered auspicious for matters rel

Sun Transit in Libra: इन राशियों के जातकों के लिए बेहद ही संघर्षपूर्ण समय

Surya Rashi Parivartan : सूर्य 17 अक्टूबर को शुक्र की राशि तुला में प्रवेश / Sun Transit in Libra करने जा रहे हैं और 16 नवंबर तक इस राशि में रहेंगे। ज्योतिष अनुसार इस गोचर के दौरान लोगों की परेशानियां बढ़ सकती हैं। मान-सम्मान में कुछ कमी आ सकती है। आपके अच्छे काम का अच्छा फल इस दौरान मिलने की कम संभावना रहेगी। ऊर्जा शक्ति में कुछ कमी सी महसूस होगी। जानिए वो कौन सी राशियां हैं जिन से जुड़े लोगों के लिए ये गोचर / Transits कष्टदायक साबित हो सकता है। वृषभ: वृषभ राशि / Taurus Horoscope के लोगों के लिए ये अवधि बिल्कुल भी अनुकूल नहीं दिखाई दे रही है। आपको संपत्ति या व्यवसाय से संबंधित मामलों को लेकर अदालती मामलों का सामना करना पड़ सकता है। कार्यस्थल पर भी बहुत सावधानी से काम लेना होगा। किसी भी तरह के झगड़े में पड़ने से बचें। स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखना होगा। मिथुन: इस दौरान आप अपने साहस और सहनशीलता में कमी महसूस करेंगे। ऑफिस में आपके किसी से मतभेद हो सकते हैं, जिसका प्रभाव आपकी करियर लाइफ पर पड़ेगा। कर्क: इस दौरान आपको आलोचना का सामना करना पड़ सकता है। नौकरी खोने का खतरा हो सकता ह

Property Astrology: क्यों होता है नवरात्रि संपत्ति खरीदने का अच्छा समय ?

  नवरात्रि का समय एक अत्यंत शुभ समय माना गया है। जब श्राद्ध पक्ष के पश्चात शारदीय नवरात्रि / Shardiya Navratri आती है, तो यह  समय ढेर सारी शुभता को साथ लाती है। इस समय अनेक धार्मिक कार्य संपन्न होते हैं। यह वह समय है जब सभी लोग श्राद्ध पक्ष की समाप्ति के पश्चात वस्तुओं की खरीदारी एवं मांगलिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम, विवाह इत्यादि का प्रारम्भ भी करते हैं। अधिकांश लोग नवरात्रि के समय अपने लिए घर की बुकिंग या किसी संपत्ति की खरीदारी और उसके निर्माण से जुड़े काम करना चाहते हैं। इस समय पर घर खरीदने के लिए कोई शुभ मुहूर्त देखने की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि इन 9 दिनों का समय शुभता का परिचायक होता है। इस समय पर घर खरीदना उसके मूल्य की वृद्धि एवं उसकी शुभता को बढ़ाता है। नवरात्रि का समय वस्तुओं की खरीदारी के लिए विशेष माना जाता है। इस समय पर बाजारों की रौनक भी अपने चरम पर होती है। हर ओर हर्ष उल्लास देखने को मिलता है। ऎसे में यह  समय भूमि-भवन संपत्ति से जुड़े मामलों के लिए भी बहुत शुभ माना गया है। इस समय की शुभता को ध्यान में रखते हुए, यह  जमीन एवं घर की खरीदारी से संबंधित कामों के लिए बहुत अच्

Timing of real estate acquisition (home property land) in astrology

  Do you know that it is explained in Astrology when you will be able to purchase a house or a plot?  With the detailed assessment of any person's horoscope, it is possible to know when he can acquire a house, land, or any plot. Whether the house is small or spread across acres, if you own it, that place holds an important place in life. Property Astrology can help a person in many ways. Let us know that those yogas and effects formed in the horoscope, as a result of which it becomes possible for a person to acquire a home, property, land, etc. of his own Fourth house and Dasha of the fourth house lord of the horoscope The fourth house in the horoscope of any person is also very influential. This represents the land. This place is also called the place of happiness, and it is accountable for the issues related to land, building, etc. The amount of auspiciousness bestowed by the lord of the fourth house and fourth house of the horoscope, the more are the chances that a person wi

Weekly Horoscope: जानिए आपके लिए क्या खास होगा इस नवरात्रि

  नवरात्रि एक बेहद ही शुभ समय होता है। इस दौरान कुछ भी नया करने से सभी को अपार लाभ मिलता है, लेकिन कुछ भी करने से पहले आपको नवरात्रि साप्ताहिक राशिफल / Navratri Weekly Horoscope ज़रूर पढ़ना चाहिए। चलिए आपको बताते हैं कि आपकी राशि के अनुसार आपका दिन कैसे जाने वाला है। मेष राशि  मेष राशि के जातकों के लिए यह समय मिले-जुले प्रभावशाली रह सकता है। इस समय उच्च अधिकारियों के साथ हो सकती हैं काम के सिलसिले में लम्बी बातचीत। आपके राशि स्वामी देंगे आपको आपकी मेहनत का उचित परिणाम इसी के साथ  नवरात्रि / Navratri के दौरान ही आपके कर्म क्षेत्र का स्वामी होगा मार्गी, जो आपको दिला सकता है आय प्राप्ति के नए अवसर।लम्बे समय से चले आ रहे अटकाव कुछ कम होंगे। इस नवरात्रि माता को लगाएं मालपुए का भोग जिसके कारण आपके जीवन में भी घुल जाएगी मिठास।   वृषभ राशि  वृषभ राशि के लोगों के लिए इस नवरात्रि में मिलेंगे नए अवसर  सप्तमस्थ शुक्र का केतु के साथ संबंध होने से कुछ विशिष्ट लोगों के साथ मुलाकात हो सकती है। किसी के सहयोग द्वारा काम में आने वाली रुकावट दूर होगी। आर्थिक क्षेत्र में जल्दबाजी से बचें। विवाह एवं प्रे

Shani Effects: शनि के प्रभाव से इन राशि वालों के अटके काम

11 अक्टूबर से शनि मकर राशि में / Saturn in Capricorn मार्गी चाल शुरू करेंगे। शनि के मार्गी होने से कई राशि वालों के जीवन पर दुष्प्रभाव पड़ेगा। वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शनि सबसे धीमी गति वाला ग्रह है। यही कारण है कि शनि का राशि परिवर्तन / Saturn Transit करीब ढाई साल में होता है। वर्तमान में शनि वक्री स्थिति में मकर राशि / Capricorn Horoscope में विराजमान हैं। जानिए शनि की उल्टी चाल का किन राशि वालों को मिलेगा लाभ- मेष - मेष राशि / Aries Horoscope वालों को कार्यक्षेत्र में अच्छे परिणाम मिलेंगे। करियर में उतार-चढ़ाव दूर होंगे। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को शुभ परिणाम मिल सकता है। जीवनसाथी के साथ रिश्ता मजबूत होगा। कार्यस्थल पर आपके काम की तारीफ होगी। मिथुन - मिथुन राशि / Gemini Horoscope वालों को इस दौरान सेहत सुधरेगी। छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में लाभ मिलेगा। शनि ढैय्या / Shani Dhaiyya से पीड़ित इस राशि के जातकों को करियर में शुभ समाचार मिलेगा। तुला - तुला राशि / Libra Horoscope वालों को पारिवारिक जीवन में शुभ फल मिलेंगे। माता-पिता के साथ संबंध सुधरेंगे। वाहन या भूमि की