Skip to main content

Posts

Astrology May Put a Larger Impact on Your Love Life

With enormous exposure through social media and the internet, it is easier for people living in different nations to come into contact of each other. The world seems to contract and more and more people are falling in love relations. Gone are the days when people used to meet their love partner at their workplace or educational institutes generally. Now, people from different cultures, localities and communities may form love relationships amongst them. But the question arises, when the relations with people you have known for years get in trouble then what is the surety of these love relations to run smoothly in life? Astrology may help to know about your love life through love marriage prediction . Whether you will meet your soul mate and what kind of relations you will share with him/her can be ascertained efficiently through astrology. Love or Arranged Marriage? It is written clearly in your chart whether you will get an arranged marriage or a love marriage. An astrologer may pred

Pitru Dosha - श्राद्ध पक्ष में अपनी राशि के अनुसार कीजिए दान

Pitru Dosha 2022: 10 सितम्बर से शुरू होगा श्राद्ध पक्ष और 25 सितम्बर को होगी समाप्ति । पितृ पक्ष के दौरान दान करने का बहुत अधिक महत्व। इस पितृ पक्ष/ Pitra Paksha पर अपनी राशि अनुसार इन वस्तुओं का करें दान मेष व वृश्चिक राशि/ Scorpio Horoscope वालों को करना चाहिए लाल वस्त्र व लाल मसूर का दान वृषभ व तुला राशि वालों को करना चाहिए क्रीम रंग के वस्त्र, दही, चीनी व मिश्री का दान मिथुन व कन्या राशि/ Virgo Horoscope वालों को करना चाहिए हरे रंग के वस्त्र व हरी मूंग का दान कर्क राशि वालों को करना चाहिए दूध, चावल, सफ़ेद वस्त्र व आटे का दान सिंह राशि वालों को करना चाहिए गेहूं, गुड़ व भगवा वस्त्रों का दान मकर व कुंभ राशि/ Aquarius Horoscope वालों को करना चाहिए काली उड़द, काला वस्त्र लौह सामग्री व जूते चप्पल का दान धनु व मीन राशि वालों को करना चाहिए हल्दी, पीले वस्त्र, पीले चने की दाल व केसर का दान यदि आप श्राद्ध पक्ष/ S hradh Paksha मुहुर्त जानना चाहते है तो आज का पंचांग/ Today's Panchang पढने के लिए यहा क्लिक करें।

Pitru Paksha - जानिए पितृ पक्ष के दौरान क्या करें और क्या नहीं

Pitra Dosha: पितृ पक्ष में रखें इन बातों का ध्यान, वरना हो सकता है तगड़ा नुकसान। भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से प्रारंभ होगा श्राद्ध पक्ष। अश्विन मास के कृष्णपक्ष की अमावस्या तिथि को समाप्त होंगे श्राद्ध। 10 सितम्बर से लेकर 25 सितम्बर तक रहेगा श्राद्ध पक्ष, पितृ पक्ष/ Pitra Paksha के नाम से भी प्रसिद्ध है श्राद्ध पक्ष। सनातन धर्म में पितृ पक्ष का है बहुत अधिक महत्व। पितृ पक्ष के दौरान पितरों के निमित्त किए जाते हैं श्राद्ध व तर्पण कर्म। श्राद्ध पक्ष/ S hradh Paksha में पितरों के निमित्त पितृ कर्म करने से पितरों की होती है सद्गति। पितृ पक्ष में मृत्यु तिथि के अनुसार किया जाता है श्राद्ध। अमावस्या तिथि पर किया जाता है अज्ञात मृत्यु तिथि वालों का श्राद्ध पितृ पक्ष में पितृ संबंधी कार्य करने से जीवन में आती है सुख-शांति इस पक्ष में पितृ तर्पण करने से जीवन में आती हैं ख़ुशियाँ पितृ दोष/ Pitra Dosha से मुक्ति के लिए इस पक्ष में श्राद्ध करना होता है बहुत लाभकारी श्राद्ध पक्ष में ग़रीब व असहाय लोगों की गुप्त सेवा करने से मिलता है अनंत कोटि पुण्य श्राद्ध पक्ष में दोपहर में करनी

Piru Paksha - पितृ पक्ष श्राद्ध में क्यों है कौए का महत्व

Pitru Paksha 2022: पितृपक्ष की शुरुआत 10 सितंबर से होने जा रही है। पितृपक्ष में लोग अपने पितरों का पिंडदान करते हैं, उनकी आत्मा की शांति के लिए ब्राह्मण भोजन करवाते हैं। पितृपक्ष/ Pitra Paksha में कौए का बेहद महत्व है, इन्हें यम का प्रतीक माना जाता है। श्राद्ध पक्ष में कौए को अन्न खिला कर पितरों को तृप्त किया जाता है। यदि पितृ पक्ष में घर के आंगन में कौआ आकर बैठ जाएं तो यह बेहद शुभ होता है और अगर कौआ दिया हुआ भोजन खा लें तो अत्यंत लाभकारी होता है। श्राद्ध पक्ष में कौए को खाना खिलाना यानी पूर्वजों को खिलाने के बराबर है पितृ पक्ष में कौए को खाना खिलाने से सभी तरह का संकट दूर होता है कौए की स्वाभाविक मृत्यु नहीं होती हैं और नहीं बीमारी और वृद्धावस्था से कहा जाता है कि कौए के मरने पर उसके बाकी साथी उस दिन भोजन नहीं करते हैं यदि आप पितृ पक्ष मुहुर्त जानना चाहते है तो आज का पंचांग / Today's Panchang पढे अथवा अपनी राशि की दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढने के लिए यहा क्लिक करें।

सितंबर महीने में बन रहा है धन बरसाने वाला लक्ष्‍मी नारायण योग

Laxmi Narayan Yog: सितंबर महीने में बुध शुक्र की युति/ Venus Mercury Conjunction से बनने वाला है लक्ष्मी नारायण योग। लक्ष्मी नारायण योग से इन राशि वालों की चमकेगी किस्‍मत मेष राशि वालों को लक्ष्मी नारायण योग से लाभ मेष राशि/ Aries Horoscope के लोगों को व्यापार में लाभ मिलेगा नई नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है अविवाहितों का विवाह पक्का हो सकता है मिथुन राशि वालों को लक्ष्मी नारायण योग से लाभ मिथुन राशि/ Gemini Horoscope के लोगों के अटके काम पूरे होंगे नौकरी करने वाले लोगों को लाभ होगा, काम की तारीफ होगी आय बढ़ेगी और व्यापारियों का मुनाफा बढ़ेगा कर्क राशि के लोगों को लक्ष्मी नारायण योग से लाभ कर्क राशि के लोगो को करियर में होगा लाभ/ Career Growth as per astrology धन लाभ होने के है संकेत संपत्ति बेचने व खरीदने का है उत्तम समय कन्या राशि के लोगों को लक्ष्मी नारायण योग से लाभ कन्या राशि/ Virgo Horoscope वालों को किस्मत का मिलेगा पूरा साथ भूमि-संपत्ति से होगा लाभ आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी धनु राशि के लोगों को लक्ष्मी नारायण योग से लाभ धनु राशि वालों की आय में बढ़ोतरी होगी अटका हुआ पैसा

Pitru Paksha 2022 - पितृ अमावस्या पर करें ये दान

Pitra Paksha 2022: पितृ पक्ष में पितरों के नाम से इन चीजों का करें दान, मिलेगा सुख और शांति। शास्त्रों के अनुसार पितृपक्ष/ Pitra Paksha में पितरों का श्राद्ध करने से वे प्रसन्न होते हैं और पितरों की आत्मा को तृप्ति मिलने के साथ-साथ खुद का भी कल्याण होता है। पितरों के पहनने योग्य धोती, कुर्ता, गमछा आदि दान करें। इस दौरान जूते, चप्पल,छाते का भी दान भी शुभ माना गया है। पितृ पक्ष में भोजन का दान सबसे महान दान माना जाता है। श्राद्ध पक्ष में किया गया गाय का दान सुख और धन-संपत्ति देने वाला माना गया है। श्राद्ध में गाय का घी एक पात्र में रखकर दान करना परिवार के लिए शुभ माना जाता है। अन्नदान में गेहूं, चावल का दान करना चाहिए। श्राद्ध पक्ष में किसी कमजोर या गरीब व्यक्ति को भूमि का दान करें। सोने का दान कलह का नाश करता है अगर सोने का दान संभव न हो तो चांदी का दान करें। पितरों की प्रसन्नता के लिए नमक का दान बहुत महत्व रखता है यदि आपकी कुंडली में है पितृ दोष/ Pitra Dosha और आप पना चाहते है पितृ दोष से मुक्ति का उपाय या पितृ पक्ष शुभ मुहुर्त जानना चाहते है तो आज का पंचांग / Today's Panchang

पितरों की नाराजगी का संकेत हैं घर में हो रही ऐसी घटनाएं!

Pitra Paksha: हिंदू धर्म में पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण-श्राद्ध आदि कर्म किए जाते हैं। इसके लिए 15 दिन का पितृ पक्ष/ Pitra Paksha समर्पित किया गया है। इन 15 दिनों के दौरान पूर्वजों को प्रसन्न करने के लिए अनुष्ठान-उपाय करते हैं। यदि पितृ नाराज हो जाएं तो जीवन में कई तरह के संकटों का सामना करना पडता है। यदि मृतक का अंतिम संस्कार विधि-विधान से न हो, पितरों की शांति के तर्पण-श्राद्ध न किया जाए या पिंडदान न किया जाए तो व्यक्ति पर पितृ दोष लगता है। कई बार पूर्व जन्‍म से भी पितृ दोष/ Pitra Dosha आता है। पितरों के नाराज होने के संकेत पितृ दोष के कारण व्यक्ति को मेहनत करने के बाद भी फल नहीं मिलता है व्यापार में नुकसान, करियर में रुकावट भी आती हैं पितृ दोष के कारण वैवाहिक जीवन में समस्या/ Issues in Married Life आ सकती है अविवाहितों के विवाह में बेवजह बाधाएं आती हैं/ Delay in marriage पूजा-पाठ और दान का शुभ फल नहीं मिलता है घर के एक ही सदस्य के खाने में बार-बार बाल निकलना घर में अकारण ही दुर्गंध आना और उसका कारण पता नहीं चलना सपने में बार-बार पूर्वजों का दिखना या रोना बिना किसी श